Meerut: शहर में कत्ल का सामान बेचने वाले इंटर स्टेट हथियार सप्लायर को दौराला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एरिया से दबोच लिया. इस सप्लायर का एक साथी पुलिस के कब्जे से निकलकर भागने में कामयाब भी हो गया. फिलहाल पकड़े गए हथियार सप्लायर की तलाशी के बाद मुंगेरी पिस्टल बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि ये मुजफ्फरनगर में भी अपनी पिस्टल सप्लाई कर चुके हैं. मगर पुलिस इनके असली सरगना को अभी दबोच नहीं पाई.


ये है सप्लायर
पुलिस के अनुसार इनको मुखबिर से शनिवार को सूचना मिली थी कि लावड़ रोड पर अझोता गांव के पास मुंगेर की पिस्टल सप्लाई होने वाली हैं। यह भी बताया गया कि पिस्टल बेचने वाली पार्टी लावड़ रोड पर आ रही है और खरीदने वाली पार्टी मुजफ्फरनगर की ओर से आएगी। डील का प्वाइंट अझोता मोड़ रखा गया था। पुलिस ने जानकारी के बाद जाल बिछाया और प्वाइंट के पास छिपकर बैठ गए। इंतजार किया गया और करीब पौने सात बजे एक लाल रंग की बाइक आती दिखाई दी। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे.

एक पकड़ा
बाइक सवार दोनों व्यक्ति मोड़ पर अपनी बाइक खड़ी करके इंतजार करने लगे। इनमें एक व्यक्ति ने थैला लिया हुआ था। मुखबिर ने इनकी ओर इशारा करके जानकारी दी। मुखबिर ने कुर्ता पाजामा पहने व्यक्ति का नाम खिलाफत और बाइक पर बैठे व्यक्ति का नाम फरमान बताया था। खिलाफत खेत की ओर टॉयलेट करने आया तो उसने इनको छुपे हुए देख लिया और पीछे दौड़ पड़ा। इसी बीच फरमान बाइक लेकर लावड़ की ओर भाग गया। जिसका पीछा किया गया लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। मगर खिलाफत को वहीं दबोच लिया गया था.

थैले में हथियार
इसके पास थैला था। जब इससे पूछताछ हुई तो इसने बताया कि वह किठौर के राधना गांव का रहने वाला है और खिलाफत नाम है। इसके पास सफेद थैले की चेकिंग की गई तो उसमें पांच पिस्टल और मैगजीन मिलीं। खिलाफत से भागने वाले के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह उसी के गांव का फरमान पुत्र युनुस है। ये इन पिस्टल को डेढ़ लाख रुपए में बेचने आए थे। इन हथियारों का असली सप्लायर राधना किठौर का इमरान उर्फ बहरा पुत्र कलुआ है। जो मुंगेर से हथियार लाकर इनको देता है.

फोन पर होती है डील
इसके बाद ये फोन पर डील करते हैं और फिर इनको बेच देते हैं। ये पिछले कई महीनों से मौत के इस सामान को बेचने का काम कर रहे हैं। अब तक डेढ़ सौ से अधिक पिस्टल मुजफ्फरनगर, मेरठ और वेस्ट यूपी में सप्लाई कर चुके हैं। हाल में दंगे से पहले मुजफ्फरनगर में इन्होंने 21 पिस्टल सप्लाई की थीं। एक पिस्टल 15 से बीस हजार रुपए की खरीदकर लाते हैं। जिसको ये 30 से चालीस हजार रुपए तक में बेच देते हैं.

मुजफ्फरनगर में हुई है सप्लाई
देखा जाए तो इनके बेचे हथियारों से अब तक कई लोगों के कत्ल हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस के हाथ इनका मुख्य सरगना इमरान नहीं लग पाया है। जिसकी तलाश तलाश पुलिस को है। किठौर एरिया में इमरान की अच्छी धाक भी बताई जा रही है। काफी लंबे समय से मुंगेर की पिस्टल लाकर बेचता है। पकड़ा जाता है और फिर छूट जाता है। खास बात ये कि सभी आरोपी कोई भी डील कभी अपने घर नहीं करते। ना ही किसी को अपना घर दिखाते हैं.

"ये शातिर अपराधी हैं। लंबे समय से हथियार सप्लाई करते रहे हैं। इनके पास से मुंगेर की पिस्टल बरामद की गई हैं। इनके मुख्य साथी की तलाश है। जो मुंगेर से पिस्टल लाकर यहां सप्लाई करता है."
- ओंकार सिंह, एसएसपी

Posted By: Inextlive