agra@inext.co.in
AGRA : थाना सदर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से एटीएम बदल कर लोगों की नगदी पार करने वाले पांच सदस्यीय अंतर्राज्यीय गैंग हाथ लगा है। शातिर मदद के नाम पर लोगों का कार्ड चेंज कर उनके अकाउंट पर हाथ साफ कर देते थे। साथ ही कार्ड का क्लोन भी तैयार करते थे। मौके से युवती फरार हो गई।

इन शातिरों को पुलिस ने पकड़ा
एसपी सिटी ने मामले में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक शातिरों नाम फिरोज उर्फ मुनाफ पुत्र हनीफ निवासी धौलपुर, राजस्थान, शोएब पुत्र सईद निवासी जसराना फीरोजाबाद, बंटी अब्बासी पुत्र इशाक अब्बासी निवासी खेरिया मोड़ शाहगंज, फरमान पुत्र चांद निवासी धौलपुर, राजस्थान, हनीफ पुत्र मुन्ने खां निवासी धौलपुर राजस्थान बताए गए हैं।

इतना माल किया बरामद
पुलिस के मुताबिक शातिरों से 40 एटीएम, 25 हजार रुपये बरामद किए हैं। फरमान गैंग का सरगना है। इसी ने सभी को ट्रेंड किया है। फरमान कार्ड पार करने में माहिर है। इस गैंग में पकड़े गए शातिरों के अलावा एक दिल्ली निवासी युवती भी है। पुलिस ने शातिरों को रोहता से पकड़ा है। युवती मौके से फरार हो गई।

इस तरह करते हैं वारदात
पुलिस पूछताछ में शातिरों ने बताया कि सभी एटीएम केबिन के बाहर लगी लाइन में महिला और बुजुर्गो को निशाना बनाते हैं। लाइन में खड़े हो जाते हैं। शातिर मशीन को हैंग कर देते हैं इसके बाद कोई उसमें कार्ड लगाता है तो मशीन काम नहीं करती। मदद के नाम पर खुद दूसरे का कार्ड लेकर मशीन में लगाते हैं और पिन डालने को बोलते हैं। उसी दौरान एटीएम कार्ड चेंज कर देते हैं। साथ ही पासवर्ड देख लेते हैं। कार्ड धारक के बाहर निकलते ही अकाउंट से रुपया पार कर देते हैं। इसके अलावा एटीएम के क्लोन भी तैयार करते हैं।

 

इन स्थानों पर दिया वारदात को अंजाम
शातिरों ने आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिया है।

 

इन थानों में की वारदात
पुलिस के मुताबिक शातिरों ने सदर, न्यू आगरा, जगदीशपुरा, लोहामंडी, ताजगंज, छत्ता, हरीपर्वत आदि थाना क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दिया है।

 

टीम में ये लोग रहे शामिल
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सदर, अनुज कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच, एसआई योगेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह, कांस्टेबल परमेश कुमार, आशुतोष त्रिपाठी, नेत्रपाल सिंह, अमित चौहान, शाकिर, तहसीन, विनय कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।

Posted By: Inextlive