कार सवार एक शातिर गिरफ्तार, तीन पुलिस को चकमा देकर भागे

बिना नंबर की कार, पिस्टल-कारतूस बरामद, 79 हजार रुपए भी मिले

PRAYAGRAJ: लूट करने जा रहे कार सवारों की मंशा पर घूरपुर पुलिस ने पानी फेर दिया. वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस व 79 हजार रुपए मिले हैं. अली के तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. कार बगैर नंबर की थी.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा

थाना प्रभारी घूरपुर बृजेश सिंह गुरुवार सुबह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इरादतगंज चौराहे पर उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने पीछा कर कार सवार अली अहमद निवासी भंडारा गांव नैनी को दबोच लिया. उसके पास से पिस्टल और दो कारतूस बरामद मिले. कार के कागजात भी नहीं थे. एसएसपी अतुल शर्मा के मुताबिक कार में बैठे सरफराज उर्फ गोलू, मो. शहबाज और मो. नियाज निवासीगण भंडारा नैनी भागने में सफल हो गये. इनकी तलाश की जा रही है. कार से 79 हजार रुपए भी पुलिस को मिले हैं. चारों लूट के इरादे से निकले थे. चारों के अपराधिक इतिहास खोजे जा रहे हैं.

Posted By: Vijay Pandey