रंगदारी न देने पर बच्चों को अगवा करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन नरसिंह केशरी से रंगदारी मांगने व बच्चों का अपहरण करने की धमकी दे रहे शातिर आशुतोष प्रताप सिंह उर्फ आनंद सिंह को पुलिस ने धरदबोचा. गुरुवार को पकड़े गए आशुतोष पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस को उसके पास से वह मोबाइल भी मिला है, जिससे वे कॉल करके धमकी देता था. इसी मोबाइल से वाट्सएप किया गया था.

मोबाइल ने खोल दिया राज

पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी ने गुरुवार को पकड़े गए आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि छह अप्रैल को चेयरमैन नरसिंह केशरी को कॉल कर रंगदारी मांगी गई थी. वाट्सएप पर मैसेज कर बच्चों के अपहरण की भी धमकी दी गई थी. तफ्तीश में पता चला कि आशुतोष सिंह उर्फ आनंद सिंह निवासी वार्ड नंबर पांच शहीद नगर कोरांव ने ही उन्हें धमकी दी थी. वह रंगदारी वसूलने की मंशा से सूरत चला गया था. मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को कोरांव इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित ने आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मिले मोबाइल को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. इसमें आरोप को साबित करने वाले राज छिपे हैं.

Posted By: Vijay Pandey