patna@inext.co.in

PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक गिरोह को पकड़ लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बंदूक और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को भूतनाथ रोड स्थित नंदलाल छपरा मोड़ पर गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान एक की कमर से लोडेड कट्टा व दूसरे की जेब से दो कारतूस बरामद हुआ. दोनों इलाके के कुख्यात लुटेरे हैं.

गिरफ्तार आरोपी कई जा चुके हैं जेल

पूर्वी एसपी राजेंद्र सिंह भील ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 30 वर्षीय विक्की पांडे उर्फ संजय पांडे व 33 वर्षीय छोटू उर्फ ¨प्रस है. विक्की की कमर से लोडेड देशी कट्टा तथा छोटू की दाहिनी जेब से दो गोली बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि वे भूतनाथ रोड में लूटपाट के लिए जा रहे थे. अचानक पुलिस मोबाइल को देख छिपने का प्रयास करने के दौरान गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भूतनाथ रोड में तीन अन्य अपराधी मो. अशरफ उर्फ ¨भडी, राहुल कुमार व विकास कुमार के साथ मिलकर अलंकार ज्वेलर्स में लूटपाट करने हम भी आए थे. इस दौरान एक साथी अशरफ उर्फ ¨भडी भीड़ के हाथों मारा गया था. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे अगमकुआं, खाजेकलां, बहादुरपुर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में गोलीबारी व लूटपाट को अंजाम दे चुके हैं.

Posted By: Manish Kumar