किसी न किसी कारण को लेकर इन दिनों कांग्रेस का सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला फ‍िलहाल जारी है. इस बार इसे बरकरार रखने का क्रम आगे बढ़ाया है कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी ने. दरअसल रेणुका चौधरी किसी को टिकट देने का वादा करने और किसी से रिश्‍वत लेने के आरोप को लेकर सुर्खियों में नजर आ रही हैं. आइये जाने विस्‍तार से क्‍या है जानकारी.

इस तरह का है मामला
खबर है कि रेणुका चौधरी कि खिलाफ विधानसभा टिकट देने का वादा करने और एक महिला से 1.75 करोड़ रुपये लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.  इनको लेकर हैदराबाद हाईकोर्ट में एक महिला ने अपील की थी कि रेणुका चौधरी ने उनसे पैसे लेकर उन्हें विधानसभा टिकट दिलाने का वादा किया था. हाईकोर्ट ने उक्त महिला की शिकायत पर गौर करते हुए पुलिस को रेणुका चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.  
कुछ ऐसा बताया महिला ने
बता दें कि इन राज्य सभा सांसद रेणुका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला का नाम भुक्य कलावती है. कलावती का दावा है कि उसके पास अपनी बात को प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. उधर, दूसरी ओर रेणुका चौधरी ने महिला की ओर से खुद पर लगाए सभी आरोपों को गलत ठहराया है. इस बाबत उन्होंने कहा है कि उन पर लगे सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. उनके शब्दों मे यह सब डर्टी पॉलिटिक्स का नमूना है.
एक नजर पूरे मामले पर
आपको बता दें कि यह पूरा मामला तेंलगाना चुनाव के वक्त का है. इसको लेकर पीड़ित कलावती कहती हैं कि जब वो रेणुका चौधरी से अपने पैसे वापस मांगने गईं, तो उन्होंने पैसे तो वापस नहीं दिए और न ही वापस देने की कोई बात ही कही. उसके उलट वो गाली-गलौज पर उतर आयीं. इतना ही नहीं उन्होंने तो उसे पैसे वापस करने तक से साफ मना कर दिया. ऐसे में बवाल बढ़ता देख पीड़िता को अदालत की शरण लेनी पड़ी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma