दूसरे दिन पुलिस के हाथ लगे तीन फर्जी परीक्षार्थी एक मुन्ना भाई

फर्जी वोटर कार्ड, एडिट एडमिट कार्ड मिले शातिरों पर

agra@inext.co.in
AGRA:
पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन सोमवार को भी कई सेंटर से मुन्नाभाई पकड़े गए। इनमें से दो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे, जबकि तीसरा ब्लूटूथ डिवाइस से आंसर पूछ रहा था। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया है।

शमसाबाद रोड से पकड़ा छात्र
शमसाबाद रोड स्थित ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक ने फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को पकड़ लिया। उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड व फर्जी एडमिट कार्ड बरामद किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी का नाम चंद्रेश पुत्र मनवीर सिंह निवासी बसेरा थाना चंदौस अलीगढ़ बताया गया है। चंद्रेश अलीगढ़ के जितेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पकड़ा गया आरोपी अभ्यर्थी के रिश्ते का भाई बताया गया है।

सगे भाई के लिए आया परीक्षा देने
थाना ताजगंज के गढ़ी ठाकुर दास, पट्टी पचगई में आरवी पब्लिक स्कूल से एक फर्जी छात्र को पकड़ा है। फोटो मिलान से मामला पकड़ में आया। पकड़े गए अभ्यर्थी का नाम राम नरेश पुत्र सोबरन सिंह निवासी अम्बरपुर थाना राजाखेड़ा, धौलपुर बताया गया है। रामनरेश अपने भाई रामबरन के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पुलिस ने इसके पास से फर्जी वोटर कार्ड, एडिट किया हुआ एडमिट कार्ड बरामद किया है।

मुन्ना भाई भी आया हाथ में
थाना जगदीशपुरा के अमरपुरा स्थित एनएस इंटर कॉलेज में पुलिस के हाथ मुन्नाभाई लग गया। उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस मिली। पकड़े गए मुन्नाभाई का नाम माहुल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी चौरौली थाना जेवर, गौतमबुद्ध नगर बताया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया छात्र ने बीए किया है। वह क्लास रूम में बैठ कर अपने चचेरे भाई से जुड़ा हुआ था। भाई बाहर पास से ही उसे आंसर बताने की कोशिश कर रहा था।

दूसरी पाली में भी पकड़े गए फर्जी छात्र
थाना जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया स्थित बैजंती देवी इंटर कॉलेज में असली परीक्षार्थी गौरव कुमार पुत्र मंटी राम निवासी कोसी खुर्द, मथुरा के स्थान पर रवि कुमार पुत्र सचिन कुमार निवासी सौंख, मथुरा एग्जाम दे रहा था। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के पास से फर्जी आईडी व एडमिट कार्ड बरामद किया है।

अवैध तरीके से दे रहा था पेपर
थाना न्यू आगरा, लॉयर्स कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज से ओमवीर पुत्र फतेह सिंह निवासी गांव वजीरा थाना नगला सिंधी, फीरोजाबाद को पकड़ा है। वह अवधेश सिंह पुत्र फतेह सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी फर्जी अभ्यर्थी अवधेश का भाई बताया जा रहा है पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बचने के लिए अभ्यर्थी ने चली चाल
जगदीशपुरा, अलबतिया स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से 27 जनवरी को परीक्षा देता हुआ फर्जी परीक्षार्थी राहुल निवासी मटसेना फीरोजाबाद को पकड़ा था। सोमवार को खुलासा हुआ कि उसने अपना नाम पुलिस को गलत बताया था। उसके परिजन जमानत के लिए जब डाक्यूमेंट लेकर आए तो उसका नाम राहुल के स्थान पर अजय कुमार पुत्र रोहन सिंह निवासी वदरपुर करखा थाना मक्खनपुर, फीरोजाबाद निकला।

Posted By: Inextlive