PATNA : गैंगेस्टर और लुटरों से मुकाबला करने के लिए बिहार पुलिस हाईटेक हथियारों से लैश होगी। इसके लिए 25 करोड़ रुपए के हथियार खरीदे जाएंगे। जल्द ही बिहार पुलिस आठ करोड़ की लागत से 53 मशीनगन खरीदेगी। साथ ही 268 सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) खरीदेगी। इसे खरीदने में करीब डेढ़ करोड़ का खर्च आएगा। बिहार पुलिस 7.62 एमएम की 1340 एसएलआर खरीदेगी जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए होगी। गृह विभाग ने 447 कैलिवर राइफल की खरीद का भी निर्णय लिया है जिसे तीन करोड़ की लागत से खरीदा जाएगा। बिहार पुलिस को आधुनिक हथियार मुहैया कराने के लिए गृह विभाग ने 7249 ग्रेनेड राइफल की खरीद करीब ढाई करोड़ से करने जा रही है। राज्य सरकार ने हथियार की खरीद के लिए रकम भी जारी कर दी है।

बढ़ेगी मारक क्षमता

इसका इस्तेमाल एसटीएफ के अलावा बिहार सैन्य बीएमपी और जिला पुलिस के जवान करेंगे। वैसे बिहार पुलिस के पास पहले ही एसएलआर है। इसकी मारक क्षमता करीब साढ़े पांच सौ मीटर को देखते हुए इसकी और खरीदारी का फैसला लिया गया है। 7.62 एमएम का एसएलआर तमिलनाडु के त्रिचिन्नापल्ली स्थित आयुध फैक्ट्री में बनती है। इसके साथ ही अन्य हथियार उत्तर प्रदेश के कानपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर से खरीदे जाएंगे।

Posted By: Inextlive