कर्नाटक की राजधानी में वेडनेसडे को हुए बम ब्‍लास्‍ट मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. जांच के लिए चार स्‍पेशल टीमें गठित करने के साथ आरोपी की सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए के ईनाम की घोषणा भी की गई है.


यहां के व्याली कवल थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, बम धमाके में यूज मोटरसाइकिल के मालिक तक चेन्नई पुलिस पहुंच गई. उन्होंने बताया कि वे इस मोटरसाइकिल को चार साल पहले बेच चुके हैं.  स्टेट के डीजीपी लालरोखुमा पचाऊ ने बताया कि नेशनल इनवेस्िटगेशन एजेंसी (एनआईए) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की टीम जांच में स्थानीय पुलिस की मदद कर रही हैं. चीफ मिनिस्टर जगदीश शेट्टार ने बताया कि बीजेपी ऑफिस के पास हुए विस्फोट के संबंध में कहीं से कोई खुफिया अलर्ट नहीं मिला था. इंजर्ड लोगों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.
अभी तक की पड़ताल में धमाके में अमोनियम नाइट्रेट के यूज का पता चला है. यह पूछे जाने पर कि घटना के बारे में क्या उन्हें खुफिया अलर्ट मिला था, उन्होंने कहा कि एक सामान्य अलर्ट था, जिसे अधिकारियों को स्प्रेड कर दिया गया था. फिलहाल सार्वजनिक स्थलों के साथ राजभवन, हाई कोर्ट और विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं जांच में शामिल फोरेंसिक एक्सपर्ट को धमाके में आइईडी के यूज पर शंका है.

Posted By: Garima Shukla