PATNA: रेलवे में नौकरी के लिए एग्जाम पास कराने का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। इसका खुलासा बुधवार को सीबीटी एग्जाम के दौरान हुआ है। चौकसी के कारण एक ऐसे युवक को पकड़ा गया जो दूसरे के नाम पर एग्जाम देने आया था। पूछताछ के दौरान कई बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने गिरफ्त में आए युवक को मोहरा बनाया और इस नेटवर्क में शामिल दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि नेटवर्क काफी लंबा है और पूछताछ में कई बड़ा और चौकाने वाला खुलासा सामने आ सकता है।

लेवल एक का था एग्जाम

रेल अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को रेलवे भर्ती बोर्ड पटना के लेवल एक के पद पर चयन के लिए एग्जाम हो रहा था। यह एग्जाम (सीबीटी) पाटलिपुत्रा के एक कम्प्यूटर सेंटर पर किया जा रहा था। गेट के इंट्री के समय शेखर झा जो कि दूसरे के स्थान पर एग्जाम देने पहुंचा था उसे पकड़ लिया गया। जांच के दौरान शक होने पर जब पकड़कर उससे पूछताछ की गई तो बड़ा खुलासा हुआ। पहले तो उसने अपना नाम मुकेश कुमार बताया लेकिन पूछताछ में शेखर झा नाम बताया। वह वर्तमान में गुड्स गार्ड के पद पर सोनपुर मंडल के बरौनी लॉबी में कार्यरत है। काफी ट्रिक से शेखर झा के माध्यम से प्रिंस कुमार और प्रवीण कुमार को 80 हजार रुपए के साथ शेखर को छुड़ाने के लिए बुलाया गया। पहले से अलर्ट पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive