Bareilly: बैंक ग्राहकों की रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले भातु गैंग के चार मेंबर्स को पुलिस ने अरेस्ट किया है. सिटी के वीआईपी माने जाने वाले सर्किट हाउस चौराहे पर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान गैंग के चार सदस्य भागने में कामयाब भी हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो बाइक भी बरामद की हैं.


बाइक में भी मारी टक्कर क्राइम ब्रांच को इंफार्मेंशन मिली थी लूट की वारदातों को अंजाम देनेवाले भातू गैंग के मेंबर्स वारदात को प्लान कर रहे हैं। थर्सडे दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम सर्किट हाउस चौराहे पर एक बैंक के सामने पहुंची। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की बाइक में टक्कर मार दी। दो सिपाहियों के साथ मारपीट भी की गई। लेकिन सर्किट हाउस चौराहा पर एसआई अमित खारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मौके पर पहुंच कर उन्होंने क्राइम ब्रांच की हेल्प की। पुलिस ने मौके से चेतन, संदीप, अरुण व संजय को तो पकड़ लिया, लेकिन चार साथी भागने में कामयाब हो गए। बैंक कस्टमर्स थे निशाने पर
बदमाशों ने बताया कि गैंग के मेंबर्स मुरादाबाद से आते हैं और सर्किट चौराहे पर स्थित बैंकों को निशाना बनाते हैं। एक मेंबर बैंक के अंदर चला जाता था और बाकी बाहर खड़े रहते थे। जब कोई कस्टमर पैसा निकालता है तो उसकी रेकी की जा जाती है। मौका पाकर उसे लूट लिया जाता है।

Posted By: Inextlive