GORAKHPUR : पुलिस चाहे जितना भरोसा दिलाए लेकिन दबंगों की हरकत से पब्लिक परेशान है. इनके आगे पुलिस का इकबाल कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. पब्लिक सोच रही है कि जब पुलिसवालों की यह दुर्गति हो रही है तो फरियाद लेकर कहां जाएंगे. जायज मांगों को लेकर सड़क पर उतरने वाली आम पब्लिक पर लाठियां चटकाने वाली पुलिस का जोर दबंगों पर नहीं चल रहा है. दो दिनों के भीतर अपनी राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए दबंगों ने वर्दीवालों की ऐसी की तैसी कर दी है.


दबंगों ने मचाया उत्पात, ताकती रही पुलिस


दो दिनों के भीतर जिले में ऐसी तीन घटनाएं हुई जहां पर पुलिसवालों को मुंह की खानी पड़ी। नशे में धुत दबंगों ने जमकर दबंगई दिखाई। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दबंग भी अपना जुगाड़ लगाने लगे। पुलिसवालों को भी अर्दब में लेने की कोशिश कर डाली। दबंगों की हरकत पर पुलिसवाले तमाशबीन बनकर खड़े रहे। ट्यूजडे नाइट बेतियाहाता में तीन-चार युवकों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर कैंट थाना के एक एसआई पहुंच गए। बताया जाता है कि नशे में धुत युवकों ने उनके साथ भी बदसलूकी की। उनको उठाकर हवा में घुमा दिया जिससे उनका चश्मा गिरकर टूट गया। बाद में फोर्स के पहुंचने पर तीनों को थाने ले जाया गया। वहां पहुंची एक महिला ने पुलिसवालों को हड़काया। इन युवकों में शामिल एक युवक के फादर एडीएम के ड्राइवर हैं। इस वजह से पुलिस को यहां पर बैकफुट होना पड़ा। वेंस्डे को दो घटनाएं हुई जहां पर पुलिसवालों की खूब छिछालेदर हुई। गुलरिहा इलाके के सरहरी चौकी के पास महराजगंज गांव के दबंग युवकों ने शिकायत लेकर चौकी पर पहुंचे युवक को दौड़ा कर पीटा। दोपहर में हुई घटना से कसबे के लोग सकते में आ गए। सूचना पाकर एसपी सिटी फोर्स के साथ पहुंचे तो दबंगों ने नेताओं से जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया। बताया जाता है दो महीने पहले यहां पर तैनात एक कांस्टेबल को चौकी में घुसकर दबंगों ने धुन दिया था। बाद में किरकिरी होने के डर से सिपाहियों ने मामला मैनेज कर लिया था। उधर, गगहा के मझगांवा बाजार में एक नेता के बेटे ने सिविल ड्रेस में मौजूद दरोगा को हॉकी लेकर दौड़ा लिया। सरेराह हुई घटना से पुलिसवाले सकते में आ गए। फोर्स के पहुंचने पर आरोपी युवक को पकड़ा जा सका। आम पब्लिक पर तो टूट पड़ती है पुलिस न्याय मांगने सड़क पर उतरने वाली पब्लिक पर पुलिस लाठियां चटकाने से बाज नहीं आती। मामूली मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाली पब्लिक पर अक्सर पुलिस लाठी चलाती रहती है। 15 सितंबर की रात हट्ठी माई स्थान के पास गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जा रहे लोगों को डीजे बंद कराने की बात पर पुलिस ने जमकर पीटा। इसके पहले भी सिटी में एक दर्जन से अधिक ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जहां पर पुलिस ने आम पब्लिक पर अपना जोर दिखाया है। लेकिन दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती है। कई बार उत्पात मचाने वाले दबंग राजनीतिक लाभ लेकर बच निकलते हैं।

किसी न किसी लालच में आकर पुलिसवाले दबंगों को संरक्षण देते हैं जिससे उनको पुलिस की कमजोरी पता चल जाती है। दबंगों कीमदद से पुलिसवाले अपना उल्लू सीधा करते हैं। इसका फायदा उठाकर मौका मिलते ही दबंग हावी हो जाते हैं जिसका रिजल्ट सामने है। यदि पुलिस आम पब्लिक की बात सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई करे तो यह नौबत नहीं आएगी। कई जगहों पर देखा गया है कि दबंगों के इशारे पर थाना-चौकियां चलती हैं। ओंकारनाथ भट्ठ, क्रिमिनल लॉयर, दीवानी कचहरी

Posted By: Inextlive