Meerut : नौचंदी पुलिस ने दो युवकों और इनके एक रिश्तेदार को चोर बना डाला. कोरियर कंपनी में काम करने वाले इन युवकों की खता बस इतनी ही थी कि सैलेरी न मिलने पर कंपनी का लैपटॉप नहीं लौटाया था. कोरियर कंपनी के मालिक की ओर से चोरी की तहरीर पर इन युवकों को चोर बनाकर पेश कर दिया गया.


चोरी के मामले में पकड़ाबुधवार को नौचंदी पुलिस ने शास्त्री नगर निवासी दो युवकों कपिल और अंकित को उनके घर से गिरफ्तार किया। साथ ही इन पर एक लैपटॉप चोरी इल्जाम लगाया। अंकित के बहनोई गाजियाबाद निवासी नरेश को भी पुलिस ने पकड़ा। पुलिस का कहना है कि इन तीनों ने कोरियर कंपनी का लैपटॉप चोरी किया था। वह इनसे बरामद भी कर लिया गया।ये है असलियत
कपिल और अंकित के अनुसार दोनों एक कोरियर कंपनी पर काम करते थे। जिनको कोरियर वाले ने सैलेरी नहीं दी। इन लोगों ने काम के लिए मिला कंपनी का लैपटॉप वापस नहीं किया। कोरियर कंपनी के मालिक ने थाना नौचंदी में चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। थानेदार साहब ने भी बिना किसी जांच-पड़ताल के दोनों युवकों और इनके बहनोई को चोर बताकर अरेस्ट कर दिया। इन युवकों के खिलाफ आजतक कोई केस या मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने इन्हें चोर घोषित करके क्रिमिनल बना दिया।

Posted By: Inextlive