यूनियन बैंक एटीएम काटकर पैसा गायब करने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी से मिला अहम सुराग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूनियन बैंक की एटीएम काटकर 16.61 लाख रुपये उड़ाने के मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिला है। शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो एक सफेद रंग की कार दिखी। कार से कुछ युवक नीचे उतरते हुए भी दिख रहे हैं। हालांकि फुटेज काफी धुंधली होने के कारण युवक पहचान में नहीं आ रहे हैं। पुलिस युवकों की पहचान कराने में जुटी है। इस बीच हुलिया के आधार पर पांच संदिग्ध युवकों को उठाया गया है।

कार से उतरते दिख रहे युवक

बता दें कि मम्फोर्डगंज के फौव्वारा चौराहा से लेकर निगम चौराहा और दूसरे रास्ते पर लगे करीब चार डिजिटल वीडियो रिकार्डिग को पुलिस ने कब्जे में लिया है। एक फुटेज देखने में करीब तीन घंटे लग रहे हैं। घटना का सही समय स्पष्ट न होने के कारण भी पुलिस को दिक्कत हो रही है। एक फुटेज की जांच में पता चला है कि बुधवार रात 12:58 बजे यूनियन बैंक की एटीएम से कुछ दूरी पर स्विफ्ट डिजायर कार रुकती है और उसमें से युवक नीचे उतरते दिख रहें है। कार का नंबर भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इसकी जांच के लिए दूसरे फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि सुराग को और पुख्ता किया जा रहा है, जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना खुलासा कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive