हालैंड हाल हास्टल में बमबाजी की सूचना पर हलकान रही पुलिस

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर विश्वविद्यालय और इसके आसपास पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है। ऐसे में मंगलवार को दो प्रत्याशियों के गुटों में बमबाजी की सूचना मिली तो अधिकारी सकते में आ गए। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। अब हास्टलों में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है।

सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी

पांच अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हर तरफ पुलिस और पीएसी का कड़ा पहरा है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच मंगलवार को हालैंड हाल हॉस्टल में दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच बमबाजी की सूचना फैल गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी फोर्स के साथ हास्टल पहुंचे और छात्रों से पूछताछ की। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई, लेकिन एहतियात के तौर पर अब सभी हास्टलों में तीन से चार दरोगा के साथ सिपाहियों की तैनाती की गई है।

बमबाजी की सूचना पर हास्टल पहुंचे। वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है।

सत्येन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive