PATNA : पुलवामा के आतंकी अटैक में बिहार के मोहम्मद रेहान का नाम जुड़ते ही देश की खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पुलिस की जांच-पड़ताल में कोई आतंकी कनेक्शन नहीं मिलने से सवाल यह है कि वह आतंकी है या फिर किसी साजिश का शिकार हुआ है। ई-मेल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीआरपीएफ को भेजा गया था जिसमें रेहान को पुलवामा हमले का मास्टर माइंड के साथ आतंकी संगठनों से जुड़े होने की बात कही गई थी। पीएम के कार्यक्रम के दो दिन पहले सामने आए इस मामले के बाद देश में हाई अलर्ट हुआ और खुफिया एजेंसियों ने बिहार की तरफ रुख कर लिया। पुलिस की जांच में रेहान का कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्‍‌नी के साथ कई लोगों से पूछताछ की है। बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव चुटिया बेलारी में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। इस मामले में पुलिस नौशाद की तलाश कर रही है जो फरार बताया जा रहा है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि अभी तक की जांच में कोई आतंकी कनेक्शन नहीं मिला है, फिर भी पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

पुलिस की जांच में आया सामने

ई-मेल के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी और बिहार पुलिस की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

छानबीन शुरू हुई और जिस युवक पर आरोप लगाया गया था उसके खिलाफ कोई ऐसा सबूत नहीं मिला।

पुलिस ने बांका से रेहान को क?जे में लिया उससे घंटों पूछताछ भी गई लेकिन कोई आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया।

अब तक की जांच में रेहान का किसी भी आतंकी संगठन या फिर पुलवामा अटैक से कोई कनेक्शन नहीं मिला है।

इस पूरे मामले में पुलिस को शक उसके रिश्तेदार या विरोधियों पर है।

अपनी दुश्मनी निकालने के लिए ऐसा मेल किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

=रेहान को पुलवामा हमले का मास्टर माइंड तक बताया गया।

=केंद्रीय मंत्री और सीआरपीएफ के डीजी को भेजे गए इस ई-मेल ने हर तरफ हड़कंप मचा दिया।

=ई-मेल को सभी खुफिया एजेंसियों को दे दिया गया।

=इंटेलिजेंस ?यूरो सहित दूसरी जांच एजेंसियों के साथ सीमा पर तैनात एजेंसियां अलर्ट हो गई।

Posted By: Inextlive