Bareilly : सुधा हत्याकांड में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं. पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ आईजी की भी टीम्स जांच में लगी हैं. अभी तक 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और 100 से अधिक लोगों का रिकॉर्ड खंगाला जा चुका है. पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि इस वारदात में घायल सुधा के बेटे वासु के होश में आने पर बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस के सामने एक बड़ा सवाल यह है कि क्रिमिनल्स वारदात के समय गोल्ड ज्वैलरी तो ले गए लेकिन चांदी को हाथ तक नहीं लगाया.


नहीं मिल रहा सुरागसुधा मर्डर केस में अभी तक पुलिस पेंटर, सफाई कर्मचारियों, पड़ोसियों व आसपास के एरियाज में मजदूरी करने वाले लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा सड़कों किनारे रहने वालों से भी पूछताछ की जा चुकी है। क्राइम ब्रांच की टीम थाने पर ही डेरा डाले हुए है। साइबर सेल भी वासु के लैपटाप को खंगाल चुकी है। वासु के दोस्तों से भी पूछताछ की गई है। सर्विलांस की टीम भी लगी हुई है लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है। हर एंगल पर जांच


एसपी क्राइम एसपी सिंह व एसपी सिटी त्रिवेणी सिंह अलग-अलग तरीके से केस वर्कआउट करने में लगे हैं। एसपी सिटी चार प्वाइंट्स पर जांच कर रहे हैं। इनमें लूट व मर्डर, रंजिशन मर्डर, साजिशन मर्डर या फिर अन्य हैं। एसपी क्राइम भी हर एंगल से जांच कर रहे हैं। यही नहीं अब आईजी की भी टीम केस की जांच में लग गई है। आईजी ऑफिस की इनवेस्टीगेशन विंग ने भी फ्राइडे को घटना स्थल पर जांच की। एसपी क्राइम ने बताया कि जेल चौकी के क्रिमिनल्स का रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है। इसके अलावा वारदात के दिन पड़ोस में चल रही बर्थ डे पार्टी में शामिल विजिटर्स व टेंटवालों से भी पूछताछ की गई।

सुधा मर्डर केस वर्कआउट के लिए सिटी पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई हैं। लूट की संभावना कम ही लग रही है। जल्द ही केस वर्कआउट होने की उम्मीद है। आलोक शर्मा, आईजी बरेली

Posted By: Inextlive