सीसीटीएनएस के तहत थानों में लगने वाले जेनरेटर की नहीं भेजी रिपोर्ट

यूपी पुलिस टेक्निकल ऑफिस से मांगा गया जवाब

BAREILLY: सीसीटीएनएस के तहत पुलिस को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने की प्लानिंग को कुछ जिले संजीदगी से नहीं ले रहे हैं। इनमें बरेली पुलिस भी शामिल है। शायद यही वजह है कि अभी तक बरेली पुलिस ने थानों में लगाए जाने वाले जेनरेटर्स के बारे में कोई भी डिटेल प्रोवाइड नहीं करायी है। इसको लेकर यूपी टेक्निकल सर्विस ऑफिस से बरेली समेत सभी जिलों को जल्द से जल्द डिटेल प्रोवाइड कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जेनरेटर पहुंचने में होगी देरी

सीसीटीएनएस सर्विस को जल्द से जल्द सभी जिलों में स्टार्ट किया जाना है। इसके लिए सभी जिलों को कंप्यूटर प्रोवाइड करा दिए गए हैं। यहां इंटरनेट कनेक्शन की लाइन भी बिछाने का काम स्टार्ट हो चुका है। थानों में कंप्यूटर ऑपरेटिंग के लिए तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की ऑनलाइन परीक्षा भी शुरू हो गई है। अब जब थानों में कंप्यूटर लगेंगे और सर्विस ख्ब् घंटे ऑनलाइन होगी तो इसके लिए थानों में ख्ब् घंटे इलेक्ट्रिसिटी भी जरूरी होगी। इसके लिए सभी थानों में जेनरेटर भी लगाए जाएंगे। ये जेनरेटर पुलिस हेड क्वॉर्टर से दिए जाएंगे। जेनरेटर डिस्ट्रिक्ट के कितने थानों में लगेंगे और कहां लगेंगे इस संबंध में बरेली डिस्ट्रिक्ट से भी रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी है, जिससे जेनरेटर देरी से पहुंचेगे और प्रोजेक्ट में भी देरी हो सकती है।

Posted By: Inextlive