पुलिस नहीं कर पा रही आरोपियों की गिरफ्तारी।


patna@inext.co.inPATNA : राजधानी पटना में बदमाशों का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। आम लोगों में इनका डर इतना हो गया है कि लोग दहशत है। 20 दिन पहले कंकड़बाग में एक शिक्षक पर फ्री में नहीं पढ़ाने पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोककर सरेराह लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया था। पुलिस ने कोचिंग संचालक की शिकायत पर तीन नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस कारण वो लोग शिक्षक पर फिर दबाव बनाना शुरू कर दिए हैं। स्थिति यह है कि शिक्षक घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं और कोचिंग सेंटर बंद पड़ा हुआ है। 30 अक्टूबर को हुआ था हमला
पूर्वी अशोक नगर कंकड़बाग निवासी संतोष कुमार पिता बलेश्वर मिश्रा (40) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। 29 अक्टूबर को इनके कोचिंग सेंटर में आधा दर्जन युवा पहुंचे और फ्री में पढ़ाने का दबाव बनाने लगे। इंकार किया तो रास्ते में तीन लोग घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही संचालक अपनी बाइक से पहुंचा उस पर लठ से हमला कर दिया। इसके बाद दो और बाइक से 6 लोग पहुंचे और डंडे से संचालक को पीटने लगे। कोचिंग संचालक का आरोप है कि बदमाशों ने पहले मुझे पीटा। इसके बाद मैं बेहोस हो गया। बेहोस होने के बाद बदमाश सोने की चेन, ब्रेसलेट सहित अन्य सोने के जेवर छीनकर भागगए। संचालक के अनुसार करीब दो लाख रुपए का जेवर बदमाश छीनकर भाग गए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बाद मैंने पुलिस को सभी साक्ष्य दिया। इसके साथ ही बदमाशों का एड्रेस भी उपलब्ध कराया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार नहीं किया। वो लोग खुलेआम घूम रहे हैं और मुझे धमकी दे रहे हैं। मैं काफी डरा हुआ हूं।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमलोग लगातार छापेमारी कर रहे हैं। वो नहीं मिल रहे हैं। हमारी टीम उन पर निगाह रखी हुईं है। जल्द ही हमलोग अरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। शिक्षक जो आरोप लगा रहे हैं वो गलत है। रवि भूषण, एसएचओ, कंकड़बाग

Posted By: Mukul Kumar