GORAKHPUR: होली को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए पुलिस अफसरों ने तैयारी पूरी कर ली है. चौराहों पर पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी की मौजूदगी होगी. साथ ही गलियों मे ंलगातार पुलिस की बाइक गैंग गश्त करेगी. एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं पुलिस वालों को लोगों से सलीके से पेश आने की नसीहत दी. ताकि किसी के साथ भी पुलिस द्वारा अभद्रता की शिकायत आई तो कार्रवाई होगी.

होली के खुूमारी में अक्सर ही छोटी-छोटी बातों पर विवाद हो जाते हैं, जो बड़े मारपीट में भी तब्दील हो जाते हैं. पुलिस की तैयारी है कि ऐसे विवादों को ना होने दिया जाए. लोग सुरक्षित होली त्यौहार मना सके इसके लिए चौराहों के अलावा गलियों में भी पुलिस की मौजूदगी पर जोर दिया गया है. इसे लेकर पुलिस ने थानेवार पीस कमेटी की बैठक भी की थी. आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील के साथ ही अफवाहों पर ध्यान ना देने को कहा है. पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है ताकि कहीं भी कोई घटना करने की कोशिश करें तो इसकी तत्काल सूचना हो और पुलिस वहां पर पहुंचकर घटना रोक सके.

वर्जन-

होली त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो सके इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. जगह-जगह पुलिस की मौजूदगी होगी. कोई भी हुड़दंग किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, एसएसपी

Posted By: Syed Saim Rauf