कांवडि़यों की भीड़ में साइकिल चलाते हुए दिखाई देगी पुलिस

150 साइकिल और 200 टॉर्च का भी किया गया इंतजाम

Meerut। पुलिस ने कांवडि़यों की सुरक्षा को लेकर अभेद सुरक्षा कवच तैयार किया है। जिसके तहत इस बार पुलिस कांवडि़यों की भीड़ में पुलिस साइकिल पर रहकर भी कांवड़ यात्रा को सुरक्षा देगी। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि वह कांवड़ यात्रा को लेकर किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए काफी संख्या में फोर्स को कांवडि़यों की सुरक्षा में लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर फोर्स की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

यह है पुलिस का सुरक्षा कवच

9 - एएसपी

18- सीओ

1290 - इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मी

5- एलआईयू निरीक्षक

8- ट्रैफिक पुलिस अधिकारी

99- आरक्षी चालक

97- आरक्षी

5 कंपनी - पीएसी

1 कंपनी - आरएएफ

1 कंपनी - एसएसबी

1 कंपनी - बीडीएस टीम

1 - एएस चैक टीम

11- स्थानों पर बेरियर डायवर्जन

6- नगर क्षेत्र व पांच ग्रामीण क्षेत्र में

46 स्थानों पर पिकेट्स

36- स्थानों पर अतिरिक्स पिकेट्स

29- स्थानों पर अति संवेदनशील पिकेट्स

2- टीम कांवडि़यों के वेश में

44- स्थानों पर 205 सीसीटीवी

12- वॉच टावर

12- स्थानों पर पीए सिस्टम

10- स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था

10- स्थानों पर फायर टैंडर

यहां रहेगी बेरिकेडिंग

मोहिउद्दीनपुर से लेकर दादरी तक

दिल्ली रोड पर मोदीपुरम से लेकर परतापुर तक

बेगमपुल से लेकर एल ब्लॉक तक

हापुड़ अड्डे से लेकर तेजगढ़ी तक

यह भी हैं इंतजाम

200 टार्च की भी व्यवस्था

150 साइकिल की व्यवस्था

39 कट्स पर पुलिस की व्यवस्था

मोदीपुरम से लेकर दादरी तक बिजली की व्यवस्था

औघड़नाथ मंदिर का सुरक्षा कवच

2 - एएसपी

4- सीओ

6 - इंस्पेक्टर

8 - दरोगा

150 - मुख्य आरक्षी व आरक्षी

20 - सीसीटीवी

Posted By: Inextlive