i special

-अपराधियों का वीडियो और घटना की इंफॉर्मेशन के लिए वॉट्सएप नंबर जारी करेगी पुलिस

-एसएसपी करेंगे इस नंबर पर आने वाली सूचनाओं की मॉनीटरिंग

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अब पुलिस पब्लिक कनेक्ट फार्मूले पर चलेगी। इसका प्लान अफसर तैयार कर चुके हैं। इसके तहत पुलिस एक वॉट्सएप नंबर जारी करेगी। इस पर जिले का कोई भी व्यक्ति घटना और शातिरों की वीडियो या सूचना डाल सकेगा। इस वाट्सएप पर अपलोड की गई हर सूचना पर पुलिस तत्काल एक्शन लेगी।

पीआरओ को दी गई जिम्मेदारी

-गलत सूचना मिलने पर पुलिस उस शख्स के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी जो वीडियो या शातिरों की जानकारी शेयर करेगा।

†ायदि दी गई जानकारी सही निकली और कोई बड़ा अपराधी या तस्करी जैसे मामले पकड़े गए तो खबर देने वालों को पुलिस सम्मानित भी करेगी।

-ऐसे व्यक्तियों का नाम पुलिस तब तक गोपनीय रखेगी जब तक कि वह खुद ओपन करने की इच्छा नहीं जताए।

-इस वॉट्सएप नंबर को जारी करने के निर्देश एसएसपी ने पीआरओ वेद प्रकाश पांडेय को दिए हैं।

-पुलिस का मानना है कि तमाम ऐसी घटनाएं होती हैं जिसका मौके पर लोग वीडियो बनाते हैं।

-वह थाना पुलिस को किसी कारणवश फुटेज या कोई इंफॉरमेशन शेयर करने से कतराते हैं।

-इस वाट्सएप नंबर के जरिए लोग सूचना सीधे एसएसपी तक पहुंचा सकेंगे।

बाक्स

इस तरह होगी कार्रवाई

-जारी किए गए वॉट्सएप को हर 15-20 मिनट पर एक बार पीआरओ-एसएसपी चेक करेंगे।

-प्राप्त मैसेज या वीडियो को देखने व पढ़ने के बाद वह तत्काल सम्बंधित थाना पुलिस को मौके पर भेजेंगे।

-वह जानकारी सीधे एसएसपी को देंगे। इसके बाद का काम एसएसपी खुद मॉनीटर करते हुए करेंगे।

-वॉट्सएप पर वीडियो भेजते समय समरी यानी घटना का स्थल, मौके की कंडीशन भी चंद शब्दों में लिखना होगा।

वर्जन

ऐसी कई जगहें होती हैं जहां लोग मौके पर घटना का वीडियो बना लेते हैं। यदि उनका वीडियो देखा जाय तो अपराधी पकड़ा जा सकता है। लेकिन वह पुलिस को देने से कतराते रहते हैं। ऐसे में इस वॉट्सएप नंबर पर वीडियो भेजकर अपराधियों को पकड़वाने में लोग पुलिस की मदद तत्काल कर सकेंगे।

-अतुल शर्मा,

एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive