-कोतवाली पहुंचे एसपी सिटी, पुलिसकर्मियों को लास्ट चांस दिया गया

-तीन दिन में नहीं खाली हुआ आवास तो मजिस्ट्रेट के सामने करायेंगे खाली

बरेली : सरकारी आवास न खाली करने वाले पुलिसकर्मियों पर अब सस्पेंशन की कार्रवाई होगी। एसपी सिटी जल्द ही संबंधित जिलों के कप्तान को ऐसे पुलिसकर्मियों पर दर्ज एफआईआर की कॉपी के साथ उनकी लिस्ट भेजेंगे ताकि उन पर एक्शन लिया जाए। एसपी सिटी फ्राइडे को कोतवाली पहुंचे और पुलिसकर्मियों से कहा कि आखिरी चांस है जल्द आवास खाली कर दो नहीं तो फिर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आवास खाली कराए जाएंगे।

106 पुलिसकर्मियों पर हुई है एफआईआर

बता दें कि गैर जनपद में तैनात पुलिसकर्मी, रिटायर्ड पुलिसकर्मी और मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों ने वर्षो से पुलिस लाइन व थाने-चौकी पर बने सरकारी आवासों पर कब्जा कर रखा था। इनकी वजह से जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को आवास नहीं मिल पा रहा था। दर्जनों नोटिस के बाद भी उन्होंने आवास खाली नहीं किए। 10 दिन पहले अधिकारियों ने कब्जा करने वालों को चिह्नित कराया तो सीओ व इंस्पेक्टर समेत करीब 106 पुलिसकर्मियों ने आवास पर कब्जा कर रखा था। इसके बाद एसपी सिटी ने अधिकारियों से बात की और तीन दिन का समय देते हुए नोटिस दिया लेकिन फिर भी आवास खाली नहीं होने पर सभी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद कुछ लोगों ने तो आवास खाली कर दिए लेकिन ज्यादातर अभी भी आवासों पर कब्जा जमाए बैठे हैं।

Posted By: Inextlive