Jamshedpur: आदित्यपुर थाना एरिया स्थित शेर-ए-पंजाब चौक के पास स्थित मुत्थुट फायनांस से हुए गोल्ड लूट मामले में सरायकेला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने पलामू के पांकी थाना एरिया से दो लोगों को अरेस्ट किया है.

पुलिस ने पलामू के पांकी थाना एरिया से दो लोगों को अरेस्ट किया
 आदित्यपुर थाना एरिया स्थित शेर-ए-पंजाब चौक के पास स्थित मुत्थुट फायनांस से हुए गोल्ड लूट मामले में सरायकेला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पलामू के पांकी थाना एरिया से दो लोगों को अरेस्ट किया है। सरायकेला-खरसावां के एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 4.400 क्लिोग्र्राम गोल्ड भी रिकवर किया है। 7 अक्टूबर को मुत्थुट फायनांस से 16 किलो गोल्ड व 76 हजार रुपए कैश की लूट कर ली गई थी। आदित्यपुर थाना में ऑर्गनाइज किए गए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी के अलावा एसडीपीओ नरेश कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्रा और अरविंद कुमार प्रेजेंट थे।

पलामू के पांकी से किया गया arrest
एसपी ने बताया कि लूट कांड में शामिल राहुल सिंह उर्फ शक्ति सिंह व मयंक कुमार उर्फ पप्पू सिंह को पुलिस ने अरेस्ट किया है। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की अरेस्टिंग का प्रयास कर रही थी। इसके लिए पुलिस की एक टीम बिहार, बंगाल व छत्तीसगढ़ में छापेमारी भी कर रही थी।

गोल्ड बेचने की थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक मयंक गोल्ड को बेचने की तैयारी में था। वह गोल्ड के साथ बनारस जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। छापेमारी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्रा, आरआईटी थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, सरायकेला थाना प्रबारी अरविंद कुमार सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी मणिभूषण प्रसाद व ईचागढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित अन्य शामिल थे। लूटकांड का मास्टरमाइंड निवास शर्मा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। एसपी ने कहा कि उसे भी पुलिस जल्द अरेस्ट कर लेगी।

 

 

Past history

7 अक्टूबर :  मुत्थुट फाइनेंस, आदित्यपुर के दो गार्ड समेत पांच ने पिस्टल के बल पर ब्रांच मैनेजर समेत अन्य कर्मियों को बंधकर बनाकर ढाई करोड़ का सोना व 76 हजार रुपये कैश लूट लिया था।
10 अक्टूबर : आदित्यपुर पुलिस ने बिहार पुलिस की हेल्प से अरवल के मेहंदिया स्थित बेलसार गांव निवासी रंजीत शर्मा को अरेस्ट किया था। वह वहां गार्ड के रूप में तैनात था। वह लूट का मास्टर माइंड निवास शर्मा का भांजा है।
12 अक्टूबर :  आरोपी रंजीत शर्मा को लेकर पुलिस 11 अक्टूबर को आदित्यपुर पहुंची। शर्मा को 12 अक्टूबर को सरायकेला कोर्ट में पेश किया गया।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive