- यूपी पुलिस में 50 हजार सिपाहियों के पदों पर भर्ती के लिए कर सकेंगे आवेदन

- आठ दिसंबर तक मौका, महिलाओं को भी मिलेगा बराबरी का मौका

LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों के करीब 50 हजार पदों पर सीधी भर्ती के लिए शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी। इसके बाद खाकी पहनने का सपना देखने वाले युवा पुलिस महकमे का हिस्सा बनने को सोमवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आगामी 19 नवंबर से शुरू होने वाली ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आठ दिसंबर तक जारी रहेगी। इसमें महिलाओं को भी नागरिक पुलिस में सिपाही बनने के लिए बराबरी का मौका मिलेगा। मालूम हो कि भर्ती बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 31360 व आरक्षी पीएसी 18208 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ध्यान रहे कि पीएसी में महिलाएं आवेदन नहीं कर सकेंगी।

400 रुपये आवेदन शुल्क

भर्ती बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके लिए शैक्षिक अर्हता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा के नियम के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थी ने एक जुलाई 2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करना और 22 वर्ष की आयु न प्राप्त करना निर्धारित की गयी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई 1996 से पूर्व तथा एक जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी तरह महिला अभ्यर्थी ने एक जुलाई 2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त की हो और 25 वर्ष की आयु न प्राप्त की हो। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई 1993 से पूर्व तथा एक जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। हालांकि बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयु सीमा में छूट दिए जाने के बाबत दिए गये एक फैसले के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों को एक वर्ष (23 वर्ष) तथा महिला अभ्यर्थियों को भी एक वर्ष (26 वर्ष) की छूट केवल इस भर्ती के लिए दी है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में शिथिलता प्रदान की जाएगी।

आवेदन सही होने पर दे सकेंगे परीक्षा

भर्ती के लिए लिखित परीक्षा वही अभ्यर्थी दे सकेंगे जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार का एक प्रश्न प्रत्र होगा। यह परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी। यदि कोई भी प्रश्न अथवा उसका उत्तर विकल्प त्रुटिपूर्ण होता है तो परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को उसके पूरे अंक प्रदान किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के परीक्षण के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी।

फैक्ट फाइल

- 49568 कुल पदों पर होनी है सिपाहियों की भर्ती

- 5500-20200 पे बैंड 2000 गे्रड पे 21700 वेतन मैट्रिक्स

- 19 नवंबर से कर सकेंगे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

- 08 दिसंबर को आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी

- 08 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

- 10 दिसंबर को ऑफलाइन (ई-चालान द्वारा) जमा कर सकेंगे आवेदन शुल्क

- 400 रुपये भर्ती बोर्ड ने तय किया है आवेदन शुल्क

- 12वीं पास अभ्यर्थी ही कर सकेंगे सिपाही भर्ती का आवेदन

इस तरह होगी भर्ती

आरक्षी नागरिक पुलिस

श्रेणी पदों की संख्या

अनारक्षित 15681

अन्य पिछड़ा वर्ग 8467

अनुसूचित जाति 6585

अनुसूचित जनजाति 627

कुल 31360

आरक्षी पीएसी

श्रेणी पदों की संख्या

अनारक्षित 9104

अन्य पिछड़ा वर्ग 4916

अनुसूचित जाति 3824

अनुसूचित जनजाति 364

कुल 18208

Posted By: Inextlive