लेडी कांस्टेबल ने एसएचओ पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप। एसएसपी से मिलकर की थानेदार की शिकायत।


patna@inext.co.inPATNA : अब तक आपने सुना होगा कि आम जनता पुलिस वालों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाती है। लेकिन एक नया मामला आया है जिसमें पुलिस वाले अपने ही विभाग के लोगों से रिश्वत मांग रहे हैं। यह आरोप एक लेडी कांस्टेबल ने लगाया है।झूठे आरोप में फंसाया जक्कनपुर थाना प्रभारी सहित तीन लोगों ने बेटे को झूठे आरोप में फंसाकर 50 हजार रुपए मांग रहे है। रुपए नहीं देने पर थाना प्रभारी ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर मेरे बेटे को जेल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एएसआई ने कहा, कुछ खर्च करो मामला सुलझ जाएगा


कांस्टेबल ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। लेडी कांस्टेबल ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके बेटे रोशन को पुलिस झूठे आरोप में फंसा रही है। 25 नवंबर को जब मैं घर आ रही थी। इस दौरान रामनगर मोड़ पर एएसआई जितेंद्र कुमार यादव खड़े थे। उन्होंने मुझसे कहा कि आपके बेटे का नाम फायरिंग के केस में आया है। कुछ रुपया खर्च कर मामला सुलझा लो। इसके बाद जब मैं थाने गई तो वहां थाना प्रभारी ने कहा कि बेटे को बुलाओ फिर देखते हैं। मैंने अपने बेटे को बुलाया तो उसे हिरासत में लेकर लॉकअप में बंद कर दिया गया।

रुपए देने से मना किया तो भेज दिया जेललेडी कांस्टेबल ने बताया कि 27 नवंबर को जब मैं थाने गई तो वहां पर थाना अध्यक्ष प्रमोद यादव ने मुझे अपने चैंबर में बुलाया और कहा कि 50 हजार रुपए दे दो। तुम्हारे बेटे को छोड़देंगे। मैंने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि सिपाही चंदन कुमार से बात कर लो। चंदन से 35 हजार रुपए में डील हुई। लेकिन मैंने वो भी देने से मना कर दिया।इसके बाद मेरे बेटे को जेल भेज दिया।

वाराणसी : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, भाग निकला 25 हजारी

Posted By: Mukul Kumar