श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: आ‌र्म्स एक्ट मामले में फरार पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट से डीजीपी और मुख्य सचिव को समन जारी के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है। गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सोमवार को विशेष टीमों ने बिहार की राजधानी पटना के अलावा हाजीपुर और बिहारशरीफ में छापेमारी की थी। साथ ही झारखंडे के झारखंड की राजधानी रांची के अलावा हजारीबाग के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। पुलिस की दबिश को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि पति चंद्रशेखर वर्मा की तरह मंजू वर्मा भी न्यायालय खुलते ही गुपचुप तरीके से सरेंडर कर सकती हैं।

डीएसपी बोले, कुछ नहीं मालूम

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ मंझौल कोर्ट ने इश्तेहार जारी किया गया। गत शनिवार पुलिस ने कुर्की का आवेदन कोर्ट में दिया है। हालांकि अभी तक इश्तेहार चस्पा नहीं हो सका है। वहीं सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सख्त तेवर के बाद सीबीआइ ने आइओ को पटना तलब किया है। बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए मंझौल डीएसपी सूर्यदेव कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। सूत्र बताते हैं कि मंझौल डीएसपी मंत्री की अनुशंसा पर पदस्थापित हुए थे। वह इसमें सुस्ती बरत रहे हैं। इस बाबत फोन करने पर डीएसपी ने जवाब दिया कि उन्हें कुछ नहीं पता है।

Posted By: Inextlive