- 15 लाख की पंचायत करने पहुंचे थे शातिर

- क्राइम ब्रांच के पहुंचने पर हो गए फरार

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के देवरिया बाईपास पर स्थित आरा मशीन पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। क्भ् लाख रुपए के लेनदेन से जुड़े मामले की पंचायत पर बदमाशों के जुटने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस के पहुंचने के पहले बदमाश फरार हो गए। आरा मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई। हालांकि खोराबार पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया।

चर्चित माफिया से चल रहा है रुपए का विवाद

तारामंडल एरिया में रहने वाले एक चर्चित माफिया ने आरा मशीन मालिक से लकड़ी का सौदा किया। सौदेबाजी में क्भ् लाख रुपए को लेकर बाद में विवाद शुरू हो गया। आरा मालिक का कहना है कि उसने माफिया का क्0 लाख लौटा दिया है। बावजूद इसके जबरन क्भ् लाख मांगा जा रहा है। इसके लिए आरा मशीन पर ट्यूज्डे को पंचायत बुलाई गई। पंचायत में शातिर बदमाशों के पहुंचने की खबर पुलिस को मिल गई। दोपहर डेढ़ बजे पुलिस पहुंची तो बदमाश फरार हो गए। आरा मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। न ही किसी व्यक्ति को पकड़कर थाने लाया गया है।

जेपी सिंह, एसओ खोराबार

Posted By: Inextlive