- बिना डाला वाले ट्रालियों से कर रहे मिट्टी की ढुलाई, सड़क पर गिर रही मिट्टी

- बारिश में सड़क पर गिरी मिट्टी से हो रही फिसलन, बाइक व साइकिल सवारों को एक्सीडेंट का खतरा

KAKARAHI: गोला एरिया के गांवों में मिट्टी का खनन खुलेआम हो रहा है। यही नहीं खनन माफिया खुलेआम खुली ट्राली से मिट्टी की ढुलाई कर रहे हैं। इससे मिट्टी रास्ते भर गिरती जाती है। मिट्टी उड़कर वाहन चालकों के आंखों में पड़ने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन पुलिस खनन माफियों पर हाथ नहीं डाल रही। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से एरिया में खनन का कारोबार चल रहा है।

बिना डाला वाली ट्राली

जेसीबी से मिट्टी की खुदाई पर तो पुलिस का अंकुश नहीं ही है, खुलेआम रास्तों से हो रही ढुलाई भी वह नहीं रोक पा रही। नियम है कि बालू या मिट्टी को परिवहन के समय ढककर ले जाना है लेकिन इस नियम को भी ताक पर रख दिया गया है। एरिया में जो ट्राली चल रही हैं उनमें अधिकतर में डाला तक नहीं है। इससे रास्तेभर मिट्टी गिरती जाती है और उड़कर आंख में पड़ने से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।

बारिश में कीचड़

रोड पर गिरी मिट्टी बारिश होते ही कीचड़ में बदल जा रही है। इससे भी राहगीरों को परेशानी हो रही है। साथ ही बाइक सवार व अन्य के लिए खतरा हो जा रहा है। कीचड़ पर वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ जाता है। बाइक व साइकिल सवार आए दिन गिरते पड़ते रहते हैं।

Posted By: Inextlive