- डबल मर्डर के खुलासे को दिया गया सही करार, लेकिन एसपीओ पर सवाल

- चर्चा रही कि दबाव में पुलिस ने अरुण पर खोल दी एसपीओ की हत्या

- पुलिस द्वारा बनाया गया कनेक्शन को माना जा रहा है झूठा

Meerut: चाचा और चाची की हत्या करने के मामले में अरुण उर्फ पिंटू की गिरफ्तारी बिल्कुल सही हुई है, क्योंकि उसके खिलाफ नामजद मुकदमा भी था। इस खुलासे पर पुलिस की तारिफ है। लेकिन जहां तक एसपीओ वकील की हत्या का सवाल है, उस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पुलिस द्वारा जो अरुण का वकील की हत्या से कनेक्शन बनाया गया है, वह लोगों की समझ से परे है। चर्चा थी कि पुलिस ने पिंटू के ऊपर ही गलत ढंग से एसपीओ की हत्या का भी खुलासा कर दिया।

कहीं दबाव में तो नहीं कर दिया खुलासा

दरअसल कंकरखेड़ा में क्राइम की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में कंकरखेड़ा एसओ प्रशांत कपिल पर दबाव भी बढ़ रहा था। चर्चा ऐसी थी कि दबाव में पुलिस ने डबल मर्डर के साथ एसपीओ की हत्या का खुलासा कर अपने पर ऊपर से कुछ काम हल्का कर लिया और नए कप्तान के सामने अपना गुड वर्क भी दर्शा दिया।

Posted By: Inextlive