गश्त बढ़ाए जाने व संदिग्ध पर नजर रखने के लिए सभी थानों को एसएसपी ने दिए निर्देश

PRAYAGRAJ: धनतेरस और दीपावली पर्व पर होने वाले करोड़ों के व्यापार व व्यापारियों की तैयारी को देखते हुए मार्केट सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। एसएसपी ने सभी थानों को चौकन्ना रहने व मार्केट एरिया में गश्त टाइट करने का निर्देश दिया है। बीट के सिपाही एवं दरोगाओं के मानिटरिंग की जिम्मेदारी सीओ को सौंपी है। कहा है कि वे खुद मार्केट एरिया में निरीक्षण करें और नजर रखें।

सुरक्षा के बनाए गए आठ प्लान

मार्केट एरिया में बीट के दरोगा व सिपाही व्यापारियों से संपर्क जोड़े

उनके मोबाइल नंबर लें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने कों कहें

व्यापारी की सूचना पर तत्काल एक्शन लें और सक्रियता बढ़ाएं

मार्केट क्षेत्र में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करें

ऐसे लोगों के बारे में स्थानीय व्यापारियों से भी जानकारी लें

सुबह और शाम से देर रात तक महिला सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाएं

जरूरत पड़े तो थानाध्यक्ष सिपाही या दरोगा के साथ होमगार्डो की भी लगाएं

डॉयल 100 मार्केट एरिया के करीब रहे, सूचना मिलते ही प्लेस कवर करे

फायर ब्रिगेड को भी किया सतर्क

एसएसपी ने फायर ब्रिगेड को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि विभाग के पास जितने भी टैंकर हैं उसमें हर वक्त वाटर फुल रखें। इमरजेंसी ड्यूटी का प्लान बनाए। प्लान के तहतर जिनकी भी ड्यूटी लगाई जाय वह हर पल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

पर्व को देखते हुए सभी थानों व चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। आम पब्लिक व व्यापारी भी मार्केट सुरक्षा में पब्लिक का सपोर्ट करें। गश्त या निगरानी में लापरवाह पाए गए कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नितिन तिवारी, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive