- थर्सडे को 7 बसों को किया गया सीज

BAREILLY: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर ट्यूजडे लेटनाइट हुए हादसे के बाद आरटीओ विभाग की भी नींद खुल गई है। डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एआरटीओ इंफोर्समेंट को निर्देश दे दिए गए हैं। निर्देश मिलते ही थर्सडे को ऑफिसर्स द्वारा कई रूट्स पर चेकिंग अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया गया। थर्सडे को टोटल 7 बसों को सीज किया गया। इनमें से भ् बसें बरेली और ख् बसें शाहजहांपुर की शामिल हैं। एआरटीओ प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान एक वीक तक चलाया जाएगा। जिन बसों को सीज किया है उनमें से कई के पास फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन नहीं थे।

Posted By: Inextlive