DEHRADUN : थर्सडे नाइट बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे विद्युत विभाग के इंजीनियर को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया. उनके पास उस वक्त गाड़ी के जरूरी कागज नहीं थे. नेहरू कॉलोनी पुलिस ने फर्ज निभाते हुए उनके वाहन का चालान कर दिया. सूत्रों की माने तो उसी समय विद्युत विभाग के साहब ने पुलिस कर्मियों को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दे डाली. स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को नहीं समझ पाई. चालान काटने के कुछ समय पश्चात जब पुलिस टीम बाईपास चौकी पहुंची तो लाइट गुल हो गई. उन्हें लगा बिजली कुछ देर में आ जाएगी. किंतु ऐसा नहीं हुआ. फोन करने पर पता लगा केवल चौकी की ही नहीं पूरे क्षेत्र में कटौती हुई है.


साहब की नाराजगी पड़ी भारी जिस विद्युत अधिकारी का पुलिस ने चालान काटा था उसने मौके पर ही अंजाम भुगतने की बात की थी। बताते हैैं कि ऑफिसर के परिवार का पुलिस विभाग से काफी क्लोज रिलेशन भी हैं। इसका हवाला भी ऑफिसर ने पुलिस कर्मियों को दिया, लेकिन फर्ज को हर हाल में निभाने के लिए कटिबद्ध पुलिस मामले की गंभीरता को नहीं समझ पाई। जब चालान कट ही गया तो बाइक सवार विद्युत विभाग कर्मी ने कहा चलो आपने अपना काम तो कर लिया अब हमारी बारी है। इसके कुछ देर बाद ही इलाके की बत्ती गुल हो गई।हां ऐसा हुआ तो था


चौकी इंजार्ज बाईपास जीवन सिंह रावत स्वयं मानते हैं कि हां विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर की बाईक का चालन हुआ था। चालन करने वाले दरोगा बुद्धि सिंह बिष्ट व अधिकारी के बीच मौके पर जमकर बहस भी हुई। मोथरोवाला चौक पर चालान काटने के बाद जब पुलिस कर्मी चौकी पहुंचे तो अचानक लाइट चली गई। जब काफी देर बाद भी बिजली नहीं आई तो सब स्टेशन पर फोन कर लाइट आने का समय पूछा गया, बताते हैं कि इस बाबत पुलिस कर्मियों को कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। जिसके बाद देर रात तक चौकी में अंधेरा पसरा रहा।

स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय
पुलिस द्वारा चालान और लाइट जाने की चर्चा शुक्रवार को पूरे दिन बनी रही। उधर, इलाके मे रहने वाले विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर भी अपना चालान कटने और फिर उसका खामियाजा भुगतने का जिक्र कुछ लोगों से कर बैठे। जिसके बाद चालान और कटौती का किस्सा लोगों द्वारा चटखारे लेकर सुना और सुनाया जाता रहा। एक पुलिस कर्मी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया चालान काटने के बाद मौके पर ही इसके साइड इफेक्ट का अनुमान लग गया था, लेकिन जिनका चालान काटा गया वे भी उस समय विशेष मूड में थे।

Posted By: Inextlive