- पुलिस की 5 टीमों द्वारा चलाया गया अभियान

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: आपदा के 5 साल बाद केदारनाथ ट्रैक पर 21 नर कंकाल मिले हैं। हाल ही में आईपीएस अफसरों की टीम केदारनाथ ट्रैक पर नगर कंकालों की तलाश के लिए भेजी गई थी। इन कंकालों के डीएनए सैंपल लेने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अफसरों की टीम अपनी रिपोर्ट पीएचक्यू को सौंपेगी।

हाई कोर्ट ने दिए थे आदेश

हाई कोर्ट के आदेश पर पीएचक्यू ने 11 अक्टूबर को पांच आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में पुलिस टीम केदारनाथ में नर कंकालों की तलाश को भेजी गई थी। टीम ने पांच अलग-अलग रूटों पर आपदा में लापता हुए लोगों के शवों की तलाश की। अभियान के दौरान टीम को केदारनाथ धाम को जाने वाले पुराने रामबाड़ा रूट और इससे लगे आस-पास के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कंकाल मिले। यहां टीम ने करीब 18 नर कंकालों को खोपड़ी समेत बरामद किया। इसी तरह दूसरी टीम ने त्रियुगीनारायण रूट पर तीन नर कंकाल बरामद किए। जबकि वासुकीताल, चैमासी और केदारनाथ मंदिर से लगे रूट पर गई टीम को सर्च के दौरान कुछ कपड़े, और जूते-चप्पलें मिले। यही नहीं, रामबाड़ा और त्रियुगीनारायण ट्रैक पर पुलिस टीम को कई निर्जन स्थानों पर 2013 की आपदा में लापता हुए लोगों के हाथ, पैर, टांग, कंधे और पसलियों की हड्डियां मिलीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही होगी। खासकर पहले भी इस क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान नर कंकाल बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस टीम में एसपी चमोली तृप्ति भट्ट, एसपी रुद्रप्रयाग प्रहलाद मीणा, एसपी एसटीएफ अजय सिंह, एसपी ट्रैफिक दून लोकेश्वर सिंह और एसपी ट्रैफिक हरिद्वार मंजूनाथ टीसी समेत 35 एसडीआरएफ और सिविल पुलिस के जवान शामिल रहे।

Posted By: Inextlive