- किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना

-3.80 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूली गये

देहरादून, रविवार को थाना पटेलनगर पुलिस ने पांच टीम गठित कर आईएसबीटी, आजाद कॉलोनी, चानचक, बंजारावाला, कबाड़ी बाजार, हरिद्वार बाईपास आदि इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान उन मकान मालिकों के चालान काटकर जुर्माना लगाया गया, जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। अभियान सुबह साढ़े छह बजे से शाम पांच बजे तक चलाया गया।

460 घरों का किया सत्यापन

एसएसपी निवेदिता कुकरेती के आदेश पर एसपी सिटी प्रदीप राय व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पांच टीम गठित की गई। टीम ने अलग अलग इलाके में जाकर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 460 घरों का सत्यापन किया गया, लेकिन 38 घर ऐसे पाए गए, जिन्होंने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था। जिन पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की।

3.80 हजार का लगाया जुर्माना

पुलिस ने बताया कि जिन 38 घरों ने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था। उन पर दस- दस हजार का जुर्माना वसूला यानी कि कुल 3 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाया गया, मौके से जुर्माना की कोई धनराशि नहीं वसूली गई।

--------------------

थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिन मकान मालिकों ने सत्यापन नहीं किया उन पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया।

सूर्यभूषण नेगी

प्रभारी, थाना पटेलनगर

Posted By: Inextlive