Gorakhpur : दीपावली के करीब आते ही अवैध ढंग से पटाखे मुसीबत का सबब बनने लगे हैं. आग लगने की घटनाओं में लोगों की जान पर बन आती है. हादसे की दहशत लोगों को काफी दिनों तक परेशान करती है. इन हादसों से सबक लेते हुए इस बार पुलिस पहले से एहतियात बरतने जा रही है. गोपनीय जांच के बाद पुलिस अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के साथ अवैध ढंग से स्टाक जमा करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी. अवैध पटाखा मिलने पर पुलिस पानी डाल देगी.


जोन में चलेगा डीआईजी का स्पेशल अभियानपटाखे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीआईजी का स्पेशल अभियान पूरे जोन में चलेगा। मूर्ति विसर्जन की ड्यूटी से पुलिस वालों के खाली होने के बाद पुलिस अभियान में जुटेगी। इसके तहत मुखबिरों से गोपनीय सूचनाएं जुटाकर पुलिस वाले कार्रवाई करेंगे। इसमें प्रशासन के अफसरों की मदद ली जाएगी। डीआईजी ने कहा है कि इससे हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। अवैध ढंग से पटाखा जमा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। देर आए पर दुरुस्त आए


डीआईजी की कोशिश से कितना असर पड़ेगा यह तो तय नहीं है। लेकिन पुलिस ने ईमानदारी से काम किया जो दीपावली के आसपास होने पटाखा फैक्ट्रियों, गोदाम इत्यादि जगहों पर होने वाले विस्फोट को रोका सकेगा। हालांकि यह भी कहा जाता है कि जहां पर भी अवैध पटाखा फैक्ट्रियां चलती हैं। वहां पर लोकल पुलिस भी संदिग्ध होती है। जून मंथ में चिलुआताल एरिया में मानीराम के पास सोनौली हाइवे पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। वहां पर हादसा होने के बाद प्रशासन कार्रवाई में जुट गया। हालांकि प्रशासन ने पहले कार्रवाई की होती तो यह नौबत नहीं आती।

पटाखों के गोदाम और फैक्ट्रियों की जांच पड़ताल के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई जाएगी। दीपावली के करीब आते ही अवैध कारोबारी एक्टिव हो जाते हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा। एमडी कर्णधार, डीआईजी गोरखपुर रेंज

Posted By: Inextlive