ड्डद्दह्मड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

न्द्दक्त्रन् पुलिस को बेहतर बनाने की योजना के साथ एडीजी एसके शुक्ला ने आठ जिलों के जोन अधिकारियों की बैठक की। बैठक के दौरान एडीजी पुलिस के लिए कई योजनाओं के बारे में बताया है।

चेंज हो जायेंगी कारें

एडीजी ने बताया कि अब पुलिस की गाडि़यों को हाईटेक किया जायेगा। अब तक एम्बेसडर कार में घूमने वाले अधिकारी आरटिका एक्स एक्स-4 में घूमेंगे साथ ही सीओ के लिए जिनोन कार लाने की योजना है अब उन्हें बोलेरो में नहीं जाना पड़ेगा।

कारतूस का इस्तेमाल कम

50 नई चीता मोबाइल का इंतजाम किया जायेगा साथ ही। रबर बुलट गन, मिर्ची बम की किट हर थाने में उपलब्ध होगी, गियर गैस की संख्या बढ़ाई जायेगी, इससे पुलिस को सीधे गोली नहीं चलानी पड़ेगी। साथ ही चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।

Posted By: Inextlive