GORAKHPUR : सर्राफा कारोबारी से हुई पच्चीस लाख रुपए की सनसनीखेज लूट का खुलासा किया है क्राइम ब्रांच टीम ने. हालांकि टीम के वर्कआउट में छेद ही छेद हैं. पुलिस ने मात्र चालीस हजार रुपए और दो सोने की चेन बरामद की हैं जबकि लूट की रकम काफी बड़ी है. दस दिन के बाद भी पुलिस टीम के हाथ न तो गैंग के मेम्बर लगे और न ही लूट का माल.


लूट के लिए किराए पर दी थी पिस्टल


सहजनवां में 2 अगस्त की शाम केशवपुर के सर्राफा कारोबारी से लूट की गई थी। बदमाशों ने विरोध करने पर कारोबारी को गोली मारकर बैग लूट लिया था। बैग में पच्चीस लाख रुपए के गहने बताए गए थे। क्राइम ब्रांच ने ट्यूजडे को एक शातिर अपराधी को पेश कर लूट के खुलासे का दावा किया है। क्राइम ब्रांच की कहानी के मुताबिक पकड़े गए नन्दन सिंह उर्फ कृष्णनंदन सिंह और उसके एक साथी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। नन्दन ने पिस्टल और कारतूस दिए अपने साथी को दिए थे। वारदात के बाद साथी बदमाश ने नन्दन को चालीस हजार रुपए कैश और दो सोने की चेन दी थी। पुलिस का दावा है कि नन्दन सिंह के घर से 27 हजार रुपए कैश और दोनों सोने की चेन बरामद की। इसके अलावा देशी पिस्टल, कारतूस और लूट में यूज हुई बाइक भी बरामद कर ली।पत्नी बयान कर चुकी कहानी

क्राइम ब्रांच के वर्कआउट से एक दिन पहले ही पकड़े गए आरोपी नन्दन सिंह की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात सार्वजनिक कर दी थी कि पुलिस की टीम ने उसके पति को दस दिन पहले उठाया था और घर से दो सोने की चेन भी ले गई थी। पुलिस टीम दस दिन से पूछताछ कर रही थी और पच्चीस लाख रुपए की लूट में मात्र 27 हजार कैश और दो सोने की चेन ही बरामद कर सकी। पुलिस लूट में शामिल गैग के अन्य किसी मेम्बर को अरेस्ट नहीं कर सकी। पकड़ा गया नन्दन सिंह चिलुआताल कुसहरा का रहने वाला है और वह शातिर लुटेरे चंदन सिंह का भाई है। चंदन एक दिन पहले ही पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा में चलती ट्रेन से फरार हो चुका है।

Posted By: Inextlive