डीआईजी कुंभ मेला कविंद्र प्रताप सिंह व एसपी नीरज पांडेय ने लिया संतों से आशीर्वाद

ALLAHABAD: कुम्भ 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सोमवार को परेड मैदान में वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन एवं झंडा पूजन किया। इस दौरान डीआईजी कुम्भ मेला कविन्द्र प्रताप सिंह व मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने मां गंगा व पूज्य संतों से आशीर्वाद लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस पुरोहित आचार्य जय राम मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, रतन मिश्रा, बच्चा मिश्रा, श्याम मिश्रा, लाल जी शुक्ला, सुनील मिश्र और कुम्भ व अर्द्धकुम्भ के पुरोहित लाल विरेन्द्र कुमार शर्मा, ललित शर्मा ने वैद्धिक मंत्रों के साथ सोमवार दोपहर शुभू मुहूर्त में भूमि पूजन को सम्पन्न कराया।

मौजूद रहे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

भूमि पूजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी, जूना अखाड़े के प्रेम गिर महाराज सहित तेरहों अखाड़े के प्रतिनिधि और एडीजी एसएन सांवत, आईजी मोहित अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ मेला, सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज आलोक मिश्र सहित पूरे अधिकारी उपस्थित रहे।

40 थाने, 60 चौकियां बनेंगी

कुम्भ मेला डीआईजी केपी सिंह ने बताया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल चालीस थाने और 60 चौकियां बनेंगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर 1100 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला क्षेत्र में आज से पुलिस का कार्य शुरू हो गया। मेले में तैनात होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को यहां प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि सितम्बर के दूसरे सप्ताह से ही पुलिस कर्मचारियों का आगमन शुरू हो जायेगा और नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक पूरी फोर्स यहां पहुंच जायेगी।

Posted By: Inextlive