-भमोरा में तैनाती के दौरान से रिटायर्ड फौजी को जानता था ट्रेनी एसआई

-पुलिस ने रिटायर्ड फौजी के दर्ज किए बयान, गिरफ्तार युवक को भेजा जेल

BAREILLY: रिटायर्ड फौजी राम कुमार गुहा को अपहरण कर बंधक बनाने वाले पुलिसकर्मी रकम वसूली के लिए फौजी को रात में कार से कचहरी के पास लेकर पहुंचा था। रिटायर्ड फौजी के भतीजे ने 15 हजार रुपए भी दे दिए थे, लेकिन पुलिसकर्मी 5 लाख रुपए मांगने की ही जिद पर अड़े थे। ट्रेनी एसआई भमोरा थाने में पोस्ट था, तभी से रिटायर्ड फौजी को जानता था। उसने पूरी प्लानिंग से अपने साथी को बैग देकर रिटायर्ड फौजी को थमाया और फिर खुद पकड़कर अपने साथी को रुपए लेने के लिए भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्त में आए साथी विकास को जेल भेज दिया है।

पहचान भी बताई थी गलत
इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज वर्मा ने बताया कि विकास नौरंग पुर भमोरा का रहने वाला है, जबकि उसने पुलिस को झूठ बोलकर अपना पता सिसैया फरीदपुर बताया था। पुलिस ने विकास के बयान के आधार पर ट्रेनी एसआई पवन कुमार और यूपी 100 के सिपाही अंकित के नाम विवेचना में शामिल कर लिए हैं। दोनों के फोन स्विच ऑफ जा रहे हैं और फरार चल रहे हैं। पुलिस कचहरी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

Posted By: Inextlive