-सुबह 8 बजे से देर रात तक चलता रहा पोलिंग पार्टियों को ड्यूटी बांटने का काम

-कई महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची ड्यूटी करने, गर्मी से कर्मचारी हुए बेहाल

=======================

शहर में इतने हैं वोटर्स

- 31,11, 780 वोटर्स हैं डिस्ट्रिक में

-15 लाख से अधिक वोटर बरेली लोकसभा में

-12 लाख से अधिक वोटर्स आंवला लोकसभा क्षेत्र में

-3.5 लाख वोटर बहेड़ी विधानसभा के पीलीभीत लोक सभा क्षेत्र में आते हैं

-21 हजार से अधिक दिव्यांग वोटर ं

-3 हजार से अधिक दिव्यांग वोटर बरेली विधानसभा क्षेत्र में

-1900 से अधिक दिव्यांग वोटर बिथरी चैनपुर विधान सभा क्षेत्र में

इतने हैं बूथ

-3427 बूथ डिस्ट्रिक्ट में बनाए गए

-9 पोलिंग बूथ बरेली विधान सभा ैं में

-193 बूथ हैं क्रिटिकल की श्रेणी में

यह भी जानें

-27 उड़न दस्ते लगाए गए हैं

200 मीटर की परिधि के अंदर नहीं लगा सकेगा प्रत्याशी का बस्ता

==============================

एज वाइज वोटर्स डिस्टिक में

-32221 वोटर्स टीन एजर्स

-809588 वोटर्स 20-29 तक

-749890 वोटर्स 30-39 तक

-645004 वोटर्स 40-49 तक

-458015 वोटर्स 50-59 तक

-259336 वोटर्स 60-69 तक

-112373 वोटर्स 70-79 तक

-43363 वोटर्स 80 प्लस

========================

बरेली. शहर में तीसरे चरण का मतदान आज है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटर्स को पर्ची के साथ ही एक आईडी कार्ड ले जाना कंपलशरी होगा. वहीं मंडे सुबह से ही नरियावल स्थित टीपी नगर में मतदान कर्मियों को ड्यूटी बांटने का काम चलता रहा. कड़ी धूप में मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी इंतजार करते रहे. सभी पोलिंग बूथों पर वोटर्स की एंट्री के लिए बेरीकेडिंग लगाई गई. साथ ही आर्दश बूथों को भी सजाया गया. अफसर सभी पोलिंग बूथों पर मतदान कर्मियों के ड्यूटी ज्वॉइन करने का जायजा लेते रहे. देर रात तक अफसर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह फोर्स भी तैनात किया गया.

एक आईडी कंपलशरी

बीएलओ ने लगभग सभी घरों में मतदाता पर्ची पहुंचा दी है, लेकिन वोटर्स को मतदाता पर्ची के साथ ही एक आइडी प्रूफ भी लाना होगा. बिना आईडी प्रूफ के कोई भी वोटर वोट नहीं डाल पाएगा. मतदाता पर्ची के साथ वोटर मान्य की गई 13 आईडी में से कोई भी एक आईडी से वोट डाल सकेगा. वहीं वोटर पर्ची सिर्फ लिस्ट में नाम ढूंढ़ने में मददगार होगी. पोलिंग बूथ के अंदर कमरे में मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगा दी है.

इनमें से एक आईडी साथ ले जाएं

-एपिक यानि वोटर आईडी कार्ड

-आधार कार्ड

-बैंक की पासबुक

-पैन कार्ड

-ड्राइविंग लाइसेंस

-शस्त्र लाइसेंस

-जाति प्रमाण पत्र

-दिव्यांगता सर्टिफिकेट

-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्टिफिकेट

-पेंशन कार्ड

-कर्मचारी पहचान पत्र

-मनरेगा जॉब कार्ड

-पासपोर्ट

इनकी प्रतिष्ठा रहेगी दांव पर

बरेली लोक सभा से बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सपा गठबंधन प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार, कांग्रेस से प्रवीन सिंह ऐरन तो वहीं आंवला में बीजेपी से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सपा गठबंधन रुचि वीरा, कांग्रेस से कुंवर सर्वराज सिंह प्रत्याशी हैं. बरेली में दोनों लोक सभा प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी.

यह लोग रहे मौजूद

प्रेक्षक 24 आंवला निर्वाचन क्षेत्र एवं 25 बरेली निर्वाचन क्षेत्र कमिश्नर रणवीर प्रसाद, डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय, जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे.

Posted By: Radhika Lala