पोलैंड में एक 91 वर्ष की महिला को मृत घोषित कर दिया गया था लेकिन कई घंटे बाद वह मुर्दाघर में उठ बैठी और चाय मांगने लगी. उसके बाद उसे घर लाया गया.


डॉक्टर ने टीवी चैनल पर कहा, 'मैं सदमें में'घटना ओस्ट्रो लुबेलस्की शहर की हैं. जेनिना कोलकिविज नाम की उस वृद्धा को मृत घोषित करने वाली डॉक्टर वाइस्लावा सी ने स्थानीय टीवी चैनल टीवीएन 24 से कहा, ' मैं इस घटना के बाद से सदमे में हूं. मैं जब छह नवंबर की सुबह जेनिना को देखने उनके आवास पर गई थी तो उनमें जीवन का कोई लक्षण नहीं दिखा था. उनकी नब्ज की जांच की थी और गर्दन की धमनियों को देखा था. सांस और दिल की धड़कन की भी जांच की थी. आंखों की पुतलियां भी देखी थीं पर कुछ भी सकारात्मक नहीं था. कोई संदेह होता तो मैं एंबुलेंस मंगवा ली होती और आगे की जांच करती लेकिन मैं आश्वस्त थी कि वह मर चुकी हैं.'एक थैले में डालकर रख दिया मुर्दाघर में
मृत घोषित करने के बाद जेनिना को एक थैले में डाल कर मुर्दाघर में रख दिया गया. मध्य रात्रि के कुछ पहले जब एक अन्य मुर्दा लेकर वहां का कर्मचारी जेनिना के थैले के करीब पहुंचा तो थैले के अंदर उन्हें छटपटाते देखा. थैला खोलते ही जेनिना ने ठंड की शिकायत की और फिर गर्म चाय मांगने लगीं. घर आकर जेनिना स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल जाने की भी जरूरत नहीं है.


Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh