- अंतरराष्ट्रीय रेसलर गीता फोगट-बबीता फोगट आज मेरठ में

- मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें-बी चन्द्रकला

Meerut-विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम में दंगल का आयोजन किया गया। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन का शुभारंभ डीएम द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 22 जनवरी को प्रात: 10 बजे किया जाएगा।

2100 मीटर पेंटिग बनी

रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मतदाता जागरुकता के लिए बनाई गई 2100 मीटर पेंटिग को भी विधानसभावार प्रदर्शित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जनपद में रिकॉर्ड मतदान कराने के उद्देश्य से व मतदाता को आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम में भारत की शान फोगाट सिस्टर्स गीता फोगट व बबीता फोगट के साथ, अलका तोमर भी जनपद मेरठ के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि स्टेडियम में आयोजित दंगल का आयोजन प्रारम्भ किया गया जिसमें 57 से 96 किलो वर्ग के पहलवानों, स्टेडियम में निवासित छात्रों व अन्य लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अलका तोमर, डीआईओएस श्रवण कुमार यादव, जिला विकलांग जन कल्याण अधिकारी पारिशा मिश्रा आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive