देहरादून।

पोलिंग पार्टियों को नगर निकाय चुनाव कराने के लिए निर्वाचन संबंधी सामग्री तो दे दी गई, लेकिन उन्हें कौन से पोलिंग स्टेशन में तैनाती देनी है इसका पता नहीं है। पोलिंग पार्टियों को आज तैनाती स्थल की जानकारी दी जाएगी। निर्वाचन सामग्री वितरण के समय कई अव्यवस्थाओं के कारण कर्मचारियों ने नाराजगी भी जताई।

--

आज रवाना होंगी पार्टियां

पोलिंग पार्टियों को अधिकतर सामान तो शुक्रवार को दे दिया गया लेकिन मतपत्र, मतपेटी, सील सहित कई आवश्यक सामान आज दिया जाएगा। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों को बताया जाएगा कि उनकी डयूटी कहां लगी है और पार्टियां रवाना कर दी जाएंगी।

--

अब मतदान कराकर ही लौटेंगे

धनौल्टी के समीप स्थित बुरासखंदा स्कूल में शिक्षिका मेघा पंवार, संगीता और सुमन हटवाल सामग्री लेने दून पहुंचे। उन्होंने बताया कि अब तीन दिन यहीं रहेंगे और चुनाव डयूटी संपन्न करने के बाद ही धनौल्टी वापस जाएंगे।

--

करते दिखे सामग्री का मिलान

चुनाव अधिकारियों की ओर से सामग्री देने के बाद कर्मचारी वहीं बैठ गए और लिस्ट से सामान का मिलान करते दिखे। इस दौरान किसी भी बैग में सामान कम पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर सामान पूरा करवा लिया। इस दौरान माइक से पोलिंग पार्टियों को बुला-बुला कर सामान वितरित किया गया।

Posted By: Inextlive