सॉलिड और लिक्विड वेस्ट की हुई जांच

स्टेशन परिसर समेत कॉलोनी के पानी का लिया सैंपल

Meerut. सिटी रेलवे स्टेशन के पर्यावरण और प्रदूषण की जांच के लिए मंगलवार को क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड की टीम ने सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर सफाई व्यवस्था और पेयजल संबंधित सुविधाओं का निरीक्षण किया. स्टेशन पर लिक्विड और सॉलिड वेस्ट से संबंधित जांच के साथ साथ सैंपल लिए गए. हालांकि टीम के आने से पहले ही स्टेशन पर सभी प्रकार की सुविधाएं दुरुस्त कर दी गई थी. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी आर के त्यागी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट व सैंपल तैयार किए गए हैं. यह सैंपल जांच के बाद ही रिपोर्ट के बारे में कुछ कहा जाएगा.

साफ किए गए डस्टबिन

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी आरके त्यागी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सिटी रेलवे स्टेशन के परिसर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जांच करते हुए कूड़ा निस्तारण के लिए किए गए प्रबंधनों की जांच की.

इनकी हुई जांच

डस्टबिन की जांच के साथ पटरियों की साफ सफाई व पानी की निकासी के प्रबंध देखे

निरीक्षण के दौरान पूरे स्टेशन पर साफ सफाई को दुरुस्त रखा गया था.

टीम ने जांच के लिए रेलवे स्टेशन परिसर और रेलवे कॉलोनी से निकलने वाले पानी का सैंपल लिया

इस पानी की बीओडी यानि बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड जांच की जाएगी.

जांच के आधार पर स्टेशन पर प्रदूषण स्तर की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी.

सैंपल में 1 से 2 प्रतिशत तक बीओडी बहुत अच्छी गुणवत्ता, 3 से 5 उचित गुणवत्ता, 6 से 9 खराब गुणवत्ता और 10 से अधिक बहुत अधिक खराब गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है.

सिटी रेलवे स्टेशन पर पहली बार प्रदूषण टीम ने किया निरीक्षण

प्रदेश स्तर पर सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन व बस डिपो पर प्रदूषण व पर्यावरण की हो रही जांच

Posted By: Lekhchand Singh