Jamshedpur: सिटी की रोड्स पर निकलते ही धुआं उड़ाती व्हीकल्स का नजर आना एक बेहद कॉमन सीन है. इन व्हीकल्स से निकलने वाले धुएं के आफ्टर-इफेक्ट को ध्यान में रखते हुए झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जेएसपीसीबी ने इसपर नकेल कसने की तैयारी कर ली है.

Pollution testing centre नहीं कर रहा proper work
इसके तहत जेएसपीसीबी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की हेल्प से कैम्पेन चलाने जा रहा है। इसे लेकर जेएसपीसीबी ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को लेटर भी लिखा है। सेंट्र्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के रिकार्ड के मुताबिक भी जमशेदपुर में पॉल्यूशन लेवल काफी ऊंचा है और इसमें सुधार करने की जरूरत है। व्हीकल से निकलने वाला धुआं  इनवॉयरमेंट को पॉल्यूट करने के साथ ही ह्यूमन बॉडी पर भी कई तरह का निगेटीव इम्पैक्ट डालता है। इसके कारण सबसे ज्यादा लोगों को ब्रीदिंग प्रॉब्लम होती है और लोग इससे जुड़ी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। स्टेट में व्हीकल पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर के प्रॉपर वर्क न करने के कारण व्हीकल पॉल्यूशन की जांच नहीं हो पा रही है और सिटी में पॉल्यूशन का लेवल लगातार बढ़ रहा है.व्हीकल से हो रहे पॉल्यूशन की रोकथाम के लिए जेएसपीसीबी द्वारा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की हेल्प से कैम्पेन चलाया जाएगा। इसके लिए जेएसपीसीबी के चेयरमैन मणिशंकर ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेट्री को लेटर भी लिखा है।

Air pollution level है high
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक जमशेदपुर के अलावा धनबाद व रांची में एयर पॉल्यूशन लेवल नॉर्मल से ज्यादा है। इस कारण लोगों की हेल्थ पर असर पड़ता है। जेएसपीसीबी की मानें तो मुताबिक इन तीनों सिटीज में सल्फरडाईऑक्साइड, आरएसपीएम व नाइट्रोजनडाईऑक्साइड का लेवल नॉर्मल से काफी ज्यादा है। इसके अलावा इन सिटीज में न्वाइज पॉल्यूशन की सिचुएशन भी काफी खतरनाक है।

स्टेट में व्हीकल पॉल्यूशन के कारण इनवॉयरमेंट को काफी नुकसान हो रहा है। स्टेट के कई सिटीज के साथ ही जमशेदपुर में भी एयर पॉल्यूशन का लेवल काफी हाई है। इसकी रोकथाम के लिए लोगों को अवेयर करने की जरूरत है।
आरएन प्रसाद, रीजनल डायरेक्टर, जेएसपीसीबी


Posted By: Inextlive