टेक्सस की एक अदालत ने पॉलिगेमिस्ट यानी बहुपत्नीवादी समुदाय के नेता वॉरेन जेफ़ को बच्चों के यौन शोषण के आरोप में दोषी ठहराया है.

फ़ंडामेंटलिस्ट चर्च ऑफ़ ज़ीसस क्राइस्ट ऑफ़ लेटर डे सेंट (एलडीएस चर्च) के प्रमुख ने सज़ा सुनाते समय कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। जिन अपराधों के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया है उसके लिए उन्हें आजीवन कारावास तक की सज़ा हो सकती है।

'पॉलिगेमी' का अर्थ है बहु विवाह। जब कोई पुरुष एक ही वक़्त में एक से अधिक स्त्रियों से विवाह करता है तो उसे पॉलीगेमी कहते हैं और इसे मान्यता देने वालों को पॉलिगेमिस्ट या बहुपत्नीवादी।
आरोप
वॉरेन ज़ेफ़ पर आरोप है कि उन्होंने दो नवयुवतियों को 'आध्यात्मिक विवाह' के लिए बाध्य किया और उनमें से एक को उस समय बच्चा हुआ जब वह मात्र 15 वर्ष की थी। इन आरोपों के बाद एक पशु फ़ार्म में छापे मारे गए थे।

फ़ोरेंसिक विशेषज्ञों ने पाया था कि 15 वर्षीय नवयुवती से हुए बच्चे से 55 वर्षीय वॉरेन ज़ेफ़ के डीएनए मेल खाते हैं। अभियोजनकर्ताओं ने अदालत में वो ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनवाए जिसमें जेफ़ नवयुवतियों को दिशा निर्देश दे रहे थे कि उन्हें किस तरह से यौन सुख दिया जाए। जेफ़ ने अदालत में अपना बचाव ख़ुद किया और उनका कहना था कि उन्हें धार्मिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive