-नगर निगम के पॉलीथिन अभियान पर कारोबारी उठा रहे सवाल, रोजाना हो रही दुकानदारों व कर्मियों में किचकिच

-15 जुलाई से शुरू है नगर निगम के पांच जोन में पॉलीथिन बैन अभियान

पॉलीथिन मुक्त काशी को लेकर हर ओर अवेयरनेस कैंपेन चल रहा है। नगर निगम की टीम जोनवार पॉलीथिन जब्त की कार्रवाई धड़ल्ले से चला रही है। पचास माइक्रॉन के नीचे के पॉलीथिन पर जब्ती की कार्रवाई हो रही है। मगर कुछ कंपनियों ने पचास माइक्रॉन से अधिक के पॉलीथिन भी मार्केट में उतार दिया है। दुकानदार अब ऐसी ही पॉलीथिन खरीद रहे हैं। लेकिन नगर निगम की टीम हर उन दुकानों पर पॉलीथिन पर कार्रवाई का चाबुक चला रही है, जहां से पॉलीथिन निकल रहा है। भले ही वह 60 माइक्रॉन का हो या फिर 100 का। व्यापारियों में आक्रोश इस बात का है कि बिना किसी पैमाना के निगम अधिकारी व कर्मचारी जब्ती की कार्रवाई कर जुर्माना ठोंक रहे हैं। जबकि उनके पास माइक्रो मीटर या फिर गेज मीटर भी नहीं है। सिर्फ अंगुली से चेक करने के आधार पर पॉलिथीन को प्रतिबंधित बता रहे। शासनादेश सिर्फ 50 माइक्रॉन से कम के पॉलीथिन बेचने पर है।

रोजाना हो रही है नोकझोंक

पंद्रह जुलाई के बाद से शुरू हुई पॉलीथिन पर कार्रवाई को लेकर निगम कर्मी भी थोड़े असहज महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि पॉलीथिन को जब्त करने का जो मानक तय किया गया है उसका निगमकर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी को लेकर कर्मचारियों और व्यापारियों में रोजाना नोकझोंक हो रही है।

कहीं फेल न हो जाए अभियान

पॉलीथिन जब्त करने का अभियान चलाने वाले अधिकतर अधिकारियों व कर्मचारियों को माइक्रो मीटर व गेट मीटर नहीं दिया गया है। जिससे वह पता लगा सकें कि पॉलीथिन कितने माइक्रॉन का है? प्रदेश सरकार की ओर से आए आदेश को फॉलो करने के लिए बाजार में तो उतर गए लेकिन पंद्रह अगस्त तक पॉलीथिन जब्ती के अभियान को जारी रख पाने में अब असहज भी महसूस कर रहे हैं। क्योंकि अधिकतर जगहों पर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

यह है शासनादेश

-पंद्रह जुलाई से पंद्रह अगस्त और दो अक्टूबर तक 50 माइक्रॉन से नीचे के पॉलीथिन कैरी बैग की बिक्री और यूज पर है पूर्णतय बैन है।

-पंद्रह अगस्त के बाद थर्माकोल से बने प्लास्टिक, कप प्लेट, गिलास का भी यूज कर सड़क पर फेंकना रहेगा प्रतिबंधित

-दो अक्टूबर के बाद 50 माइक्रॉन से ऊपर के पॉलीथिन भी हो जाएंगे प्रतिबंधित

-दो अक्टूबर तक पैकिंग पॉलीथिन फिलहाल नहीं आ रहे हैं कार्रवाई की जद में

नगर निगम की कार्रवाई

26

जुलाई से चल रहा है पॉलीथिन बैन अभियान

01

लाख 45 हजार रुपये की हुई वसूली

64

दुकानदारों का हुआ चालान

1.54

क्विंटल पॉलीथिन हो चुका है जब्त

05

जोन में चल रहा है अभियान

निगम कर्मियों को पता कैसे चल रहा है कि कौन सी पॉलीथिन कितने माइक्रॉन की है। अंदाज से कार्रवाई कर रहे हैं।

रूद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष

महानगर युवा व्यापार समिति

दुकानदारों को सिर्फ प्रताडि़त किया जा रहा है। दुकानदार खुद 50 माइक्रॉन से कम के पॉलीथिन स्वेच्छा से जमा कर आए हैं।

कौशल तिवारी, संयुक्त मंत्री महानगर उद्योग व्यापार समिति

अभियान के नाम पर दुकानदारों पर जुर्माना ठोंका जा रहा है। बिना किसी गेट मीटर के पॉलीथिन की चेकिंग कर रहे हैं।

हृदय गुप्ता, कारोबारी

Posted By: Inextlive