Jamshedpur : सिटी को ट्रैफिक की प्रॉब्लम से निजात दिलाने के लिए काफी मुश्किलों के बाद स्टार्ट किया गया मरीन ड्राइव अपने मकसद को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है. कई जगहों पर रोड की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस पर गाड़ी चलाना किसी स्टंट से कम नहीं. बरसात के दिन में जगह-जगह बने गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से आने-जाने वाले लोगो की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.

जर्जर है road
मरीन ड्राइव की कंडीशन फिलहाल ऐसी है कि ये लोगों की मुश्किलें कम करने की बजाय उन्हें बढ़ाती हुई नजर आती है। आदित्यपुर को सिटी से जोडऩे वाला यह एक मेजर कनेक्टिंग रोड है। इसकी लंबाई करीब 10 किलोमीटर है। बड़ी संख्या में हेवी व्हीकल्स इस रोड के माध्यम से सिटी की ट्रैफिक में घुसे बगैर टोल ब्रीज होकर आदित्यपुर निकलते हैं। पर फिलहाल इस रोड की कंडीशन ऐसी है कि इस पर चलना किसी खतरे से कम नहीं।

जगह-जगह बने हैं गड्ढे
मानगो के रहने वाले संतोष यादव हर रोज काम के लिए मरीन ड्राइव के रास्ते बाइक से आदित्यपुर जाते हैं। उन्हें  अक्सर लौटने में रात हो जाती है। उन्होंने बताया कि दिन में तो किसी तरह बाइक चल जाती है पर कई जगहों पर रोड की हालत इतनी खराब है कि लौटते समय काफी परेशानी होती है। संतोष की ही तरह हर रोज इस रोड का इस्तेमाल करनेवाले सैकड़ों लोग इस समस्या से जूझते हैं। रोड कई जगहों पर जर्जर हो चुकी है। मानगो की तरफ से इंटर करने पर काफी दूर तक रोड की कंडीशन इतनी खराब है कि उस पर गाड़ी चलाना किसी जोखिम से कम नहीं। सबसे ज्यादा परेशानी टू व्हीलर और दूसरी छोटी गाडिय़ों को होती है।

मैं रोज मानगो से आदित्यपुर जाता हूं। मरीन ड्राइव से ये सफर आसान होने की काफी उम्मीद थी पर रोड की हालत ऐसी है कि मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
-संतोष यादव, मानगो
अगर मरीन ड्राइव की कंडीशन अच्छी होती तो ये दूरी काफी कम हो जाती पर अभी तो रोड की हालत ऐसी है कि उस पर चलना मुश्किल है।
-विरेंद्र शर्मा, भुईयांडीह


Report by : abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive