पोप फ्रांसिस ने हाल ही में यह स्‍वीकार किया है कि लगभग 8000 कैथोलिक पादरी बच्‍चों के यौन शोषण में लिप्‍त हैं. गौरतलब है कि पोप ने यौन शोषण से जुड़े वेटिकन कानुनों को सख्‍त किया है.


8000 पादरी करते हें यौन शोषणइटली के न्यूजपेपर ला रिपब्लिका को दिए एक इंटरव्यू में पोप फ्रांसिस ने एक्सेप्ट किया कि विश्वभर में करीब दो परसेंट पादरी बच्चों का यौन शोषण करते हैं. दुनिया भर में कैथोलिक पादरियों की सख्ंया लगभग 414000 है. इस हिसाब से करीब 8000 से भी ज्यादा पादरी इस जघन्य अपराध में लिप्त हैं. यौन शोषण है कोढ़ की तरहइस इंटरव्यू में पोप फ्रांसिस ने कहा कि यौनशोषण एक कोढ़ की तरह है और यह चर्च को संक्रमित कर रहा है. हाल ही में पोप ने वेटिकन सिटी के यौनशोषण से जुड़े कानुनों को सख्त बनाया है. पोप का कहना है कि उनके सलाहकारों ने उन्हें दो परसेंट पादरियों के यौन शोषण में लिप्त होने के बारे में बताया है. इन 8000 लोगों में पादरी, बिशप, कार्डिनल शामिल हैं.माफी से नही चलेगा काम
इस मामले में पीडि़त लोगों का आरोप है कि पोप की माफी काफी नही है. दरअसल वेटिकन उन बड़े अधिकारियों को सजा देने में नाकाम रहा है जिन पर इस तरह के संगीन अपराधों पर पर्दा डालने के आरोप लगे हैं. यूएन ने ली थी खबर


इस मामले में यूएन कमेटी ने वेटिकन ऑफिशियल्स से यौन शोषण के मामलों को देखने के तरीके के बारे में दो घंटे तक पूछताछ की थी. इसके साथ ही पोप ने इस वर्ष बच्चों को यौनशोषण से बचाने वाले प्रोटोकॉल्स बनाने के लिए एक सलाहकारों की समिति बनाई है.रिकॉर्ड नही हुआ इंटरव्यूइस न्यूजपेपर ने पोप के इंटरव्यू को रिकॉर्ड नही किया और शब्दश: ट्रांसक्रिप्ट भी नही किया गया है. यह इंटरव्यू रिपोर्टर की मेमोरी के आधार पर पब्लिश किया गया है. इसके साथ ही पोप ने इस इंटरव्यू को पब्लिश होने से पहले रिव्यू भी नही किया है.

Posted By: Prabha Punj Mishra